डीएनए हिंदीः देश की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) लाने की तैयारी में है. इसे लेकर संसद में जल्द कानून लाया जाएगा. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने कहा गया कि सरकार ने अब तक कई बड़े फैसले लिए हैं. जिन पर काम बाकी है, उन्हें भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि केंद्रीय मंत्री पटेल का बयान ऐसे समय आया है, जब कुछ ही महीने पहले केंद्र सरकार संसद में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की जरूरत से इनकार कर चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा में बीजेपी सांसद राकेश सिन्‍हा की तरफ से पेश जनसंख्‍या नियंत्रण बिल पर कहा था कि लोगों पर दबाव डालने के बजाय सरकार उन्‍हें जनसंख्‍या नियंत्रण के लिए सफलतापूर्वक जागरूक कर रही है.

प्रहलाद पटेल रायपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जब उनसे जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए एक कानून जल्द ही लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चिंता न करें, ये भी होगा. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर भी हमला बोला. पटेल ने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं कर रहा है. जल जीवन मिशन का 23 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है, जबकि बाकी देश में औसत रूप से 50 फीसदी के करीब काम हुआ है.   

ये भी पढ़ेंः 'जिसका जो सामान है उसका वापस दे दो...', ज्ञानवापी पर राकेश टिकैत ने मुस्लिम पक्ष को दी ये नसीहत 

आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन-पटेल
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा टारगेट किलिंग की घटनाओं पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद की स्थिति की बात करते हैं तो उससे पहले के समय और वर्तमान की तुलना कर लें. जब भी कोई लक्षित हत्या होती है, उसके पीछे बहुत सारी वजहें होती हैं. उसके पीछे पाकिस्तान और पाकिस्तान समर्थित ताकतें हैं. लेकिन यह भी सच है कि आप 24 घंटे इंतजार कीजिए और पता चल जाएगा कि मारने वाला कहां रहेगा.’ पटेल ने कहा कि यह आतंकवादियों की ओर से आखिरी प्रयास है. भारत सरकार, हमारी सेना, अर्धसैनिक बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरी लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है. आतंकवादियों को उखाड़ फेंका जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः Himanta Biswa Sarma ने अपने ही मंत्री को क्यों कहा- आपकी जान से ज्यादा कीमती है देश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
law for population control is coming govt in parliament says union minister prahlad patel
Short Title
जल्द आएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल बोले- सरका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

जल्द आएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल बोले- सरकार कर रही है तैयारी