डीएनए हिंदी: आबकारी नीति घोटाले से लेकर विदेश दौरे की अनुमति नहीं देने तक, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kewjriwal) के बीच लगातार खींचतान चल रही है. ऐसे में केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को उस समय सभी को चौंका दिया, जब उन्होंने उपराज्यपाल (LG) की तुलना अपनी पत्नी से कर दी. उन्होंने ट्वीट में दोनों के बीच की यह तुलना करते हुए आखिर में LG को थोड़ा आराम करने की सलाह भी दे दी. केजरीवाल ने यह तुलना इतने रोचक अंदाज में की है कि आप भी पढ़कर मुस्कुराएं बिना नहीं रह पाएंगे.
क्या लिखा है ट्वीट में केजरीवाल ने
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में पहले पत्नी और LG की डांट की तुलना की. उन्होंने लिखा, LG साहब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती. इसके बाद उन्होंने LG ऑफिस की तरफ से दिल्ली सरकार को लिखे गए पत्रों की चर्चा की. उन्होंने लिखा, पिछले छह महीने में LG साहब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे. इतना लिखने के बाद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को थोड़ा आराम करने की सलाह दी और साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर भी निशाना साधा. उन्होंने लिखा, LG साहब, थोड़ा chill करो और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें.
पढ़ें- Facebook में होगी छंटनी, पेरेंट कंपनी Meta ने चुने खराब परफॉर्मेंस वाले 12 हजार कर्मचारी
LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2022
पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे।
LG साहिब, थोड़ा chill करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें।
लगातार तीखी बयानबाजी के बीच आया है ये ट्वीट
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच पिछले कुछ महीनों के दौरान लगातार तीखी बयानबाजी चली है. खासतौर पर दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए LG की तरफ से CBI जांच की संस्तुति करने के बाद यह तीखापन ज्यादा बढ़ा है. ऐसे में केजरीवाल ने जिस अंदाज में ट्वीट के जरिए उन पर निशाना साधा है, वो अनूठा ही लग रहा है.
पढ़ें- Mumbai Airport पर Malawi से लाई गई थी 16 किग्रा हेरोइन, कीमत है 100 करोड़ रुपये
एक दिन पहले डिप्टी CM ने लिखा था लेटर
दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसौदिया (Maish Sisodia) ने भी एक दिन पहले LG को लेटर लिखा था. इसमें उन्होंने LG के ऊपर भाजपा की तरफ से किए जा रहे घोटालों की अनदेखी करने का आरोप लगाया था. सिसौदिया ने इसकी जानकारी ट्वीट में सभी को दी थी. उन्होंने भाजपा पर दिल्ली नगर निगम की टोल वसूली में 6,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है और इसकी CBI जांच कराने की मांग पर LG के चुप रहने का आरोप लगाया है.
LG साहब को दो महीने पहले MCD में भाजपा के 6000 करोड़ के टोल घोटाले की CBI जाँच की सिफ़ारिश की थी. लेकिन भाजपा के इस घोटाले पर LG साहब चुप हैं..
— Manish Sisodia (@msisodia) October 5, 2022
मैंने पुनः उनसे विनती की है कि फ़र्ज़ी आरोपों में हमारी जाँच कराते रहिए लेकिन इसके चक्कर में असली घोटालों से मुँह मत मोड़िए. pic.twitter.com/8xpHTEFzbY
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Arvind Kejriwal को उनकी पत्नी से ज्यादा 'लव लेटर' दिल्ली के LG ने लिखे हैं!