डीएनए हिंदी: मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की सरकार में दूरसंचार मंत्री (Telcom Minister) रहने के दौरान 2G घोटाले (2G Scam) में फंसे ए. राजा एक बार फिर विवादों में हैं. द्रमुक (DMK) के राष्ट्रीय उपमहासचिव ए. राजा (A Raja) पर शूद्र (Shudra) समुदाय के खिलाफ अशोभनीय कमेंट करने का आरोप लगा है. 

आरोप है कि राजा ने दावा कि मनुस्मृति (Manusmrithi) में शूद्रों का अपमान किया गया है और उन्हें समानता, शिक्षा व मंदिरों में प्रवेश से वंचित रखा गया है. भाजपा (BJP) ने राजा पर अन्य समुदायों को खुश करने के लिए एक समुदाय के खिलाफ घृणा बढ़ाने का आरोप लगाया है.

पढ़ें- Loan App Fraud: गंदा है पर धंधा है ये, जानिए कैसे काम कर रहे ये रैकेट, चीन का क्या है इसमें रोल

'शूद्र बने रहने तक तुम वेश्या के बेटे ही रहोगे'

नीलगिरि (Nilgiris) से सांसद राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में राजा ने कहा, तुम हिंदू बने रहने तक शूद्र ही रहोगे. तुम जब तक शूद्र हो, तक वेश्या के बेटे ही रहोगे. तुम हिंदू बने रहने तक एक दलित ही रहोगे. हिंदू बने रहने तक तुम अस्पृश्य रहोगे. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो द्रविडार काझागम (Dravidar Kazhagam) की बैठक का है, जहां राजा ने सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

पढ़ें- Covid-19 Deaths: संसदीय स्थायी समिति ने क्यों कहा, ऐसा होता तो दूसरी लहर में नहीं मरते 5 लाख लोग

भड़काने की कोशिश करते दिखाई दिए राजा

वायरल वीडियो में राजा उपस्थित जनसमुदाय को भड़काने की कोशिश करते दिखे. राजा ने कहा, तुममें से कितने लोग चाहते कि वे वेश्या के बेटे बने रहें? कितने लोग चाहते हैं कि वे अस्पृश्य बने रहें? सिर्फ यदि हम इन सवालों का विरोध करेंगे, तभी यह सनातन धर्म (Sanathana dharma) को तोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे.

पढ़ें- Rahul Gandhi ने क्यों कहा हिंदू धर्म देता है ओम शांति का संदेश, BJP पैदा कर रही अशांति?

सुप्रीम कोर्ट पर भी उठाया सवाल

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पर भी सवाल खड़े किए. राजा ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यदि कोई ईसाई (Christian), मुस्लिम (Muslim) या पारसी (Persian) नहीं है तो वह एक हिंदू (Hindu) होगा. क्या किसी दूसरे देश में ऐसी क्रूरता होती है? 

पढ़ें- छापेमारी में जिन पैसों को जब्त करती है ED और CBI उसका क्या होता है?

ट्विटर पर भी किया मैसेज

राजा ने बाद में ट्विटर (Twitter) पर अपनी बात का स्पष्टीकरण दिया. ट्वीट में राजा ने लिखा, शूद्र कौन हैं? क्या वे हिंदू नहीं हैं? क्यों उन्हें मनुस्मृति में अपमानित किया गया है और समानता, शिक्षा, रोजगार व मंदिरों में प्रवेश से वंचित रखा गया है. करीब 90 फीसदी हिंदुओं का उद्धार करने वाले के तौर पर द्रविड़ आंदोलन (Dravidian Movement) ने इस पर सवाल उठाए और उनका निवारण किया, यह हिंदू विरोधी नहीं हो सकता.

पढ़ें- चुनाव लड़ने का हक संविधान से मिला मौलिक अधिकार नहीं, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा

भाजपा ने उठाए सवाल, कहा- तमिलनाडु में राजनीतिक विमर्श की दुखद स्थिति

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई (BJP tamilnadu State president K Annamalai) ने ए. राजा के स्पष्टीकरण को लेकर कहा कि यह तमिलनाडु में राजनीतिक विमर्श की दुखद स्थिति है. अन्नामलाई ने ट्वीट में लिखा, द्रमुक सांसद ने फिर से बाकियों को खुश करने के लिए एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश की है. ये बेहद दुर्भाग्यापूर्ण मनोस्थिति है. खासतौर पर उन राजनेताओं के लिए, जो सोचते हैं कि वे तमिलनाडु के मालिक हैं.

पढ़ें- Kapil Sibal ने Supreme Court में क्यों कहा संस्था पर विश्वास धीरे-धीरे हो रहा कम?

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथि श्रीनिवासन (BJP Mahila Morcha national president Vanathi Srinivasan) ने भी राजा को घेरा. उन्होंने कहा, राजा ने महिलाओं और हिंदुओं का असंख्य मौकों पर अपमान किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest updates 2G Scam tamilnadu MP A raja controversy Hindu baney rahney tak shudra rahogey
Short Title
2G Scam से बदनाम सांसद ए. राजा फिर विवाद में, कहा- 'हिंदू धर्म में रहने तक शूद्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
A Raja
Date updated
Date published
Home Title

2G Scam से बदनाम सांसद ए. राजा फिर विवाद में, कहा- 'हिंदू धर्म में रहने तक शूद्र ही रहोगे'