डीएनए हिंदी: टिकटॉक स्टार व भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार से पहले उस समय सभी की आंखें नम हो गई, जब सोनाली की बेटी ने उनकी अर्थी को कंधा दिया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने जरूरत पड़ने पर सोनाली की हत्या की CBI जांच कराने की घोषणा की है.
उधर, सोनाली को मर्डर से पहले का आखिरी CCTV वीडियो भी पुलिस को मिल गया है. गोवा के एक रेस्टोरेंट के इस वीडियो में सोनाली नशे की ओवरडोज में होने के बावजूद PA सुधीर सांगवान और सुखविदंर से छूटने की कोशिश करती दिख रही हैं.
गोवा पुलिस के DGP जसपाल सिंह ने CCTV वीडियो की पुष्टि की है. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि 1.5 ग्राम MDMA बोतल में डालकर पार्टी के लिए तैयार किया गया था. यही ड्रग बोतल से सोनाली को दिया गया.
पढ़ें- गोवा पुलिस ने जांच में किया बड़ा खुलासा, सोनाली को जबरन पिलाया गया था नशीला पदार्थ
गोवा के क्लब से मिली सोनाली फोटाज के मर्डर से पहले की आखिरी फुटेज, नशे के बावजूद संघर्ष करती दिखीं भाजपा नेता#SonaliPhogat #SonaliPhogatDeathMystery #ViralVideos pic.twitter.com/xfXjc5x8lF
— DNA Hindi (@DnaHindi) August 26, 2022
DGP ने कहा है कि वीडियो में सुधीर सोनाली को इस बोतल से कुछ पिलाता दिख रहा है, जबकि सोनाली उसे रोक रही थी. गोवा पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में MDMA के बारे में खुलासा किया है, लेकिन पुुलिस का कहना है कि इस केमिकल की जांच करवाकर यह तय किया जाएगा कि आखिर ये ड्रग किस तरह की थी?
अंजुना बीच के एक क्लब में सोमवार रात का है वीडियो
पुलिस को मिला यह CCTV वीडियो सोमवार रात का है. यह वीडियो अंजुना बीच पर सोनाली के होटल से थोड़ी दूर पर मौजूद कर्लीज रेस्टोरेंट का है. DGP जसपाल सिंह के मुताबिक, सुधीर और सुखविंदर ने कबूल कर लिया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी थी.
पहले फुटेज में दिख रहा है कि वे सामान्य डांस कर रहीं हैं। फिर थोड़े समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ती है। हम इस नतीज़े पर पहुंचे हैं कि शायद इन्हें(सोनाली फोगाट) कुछ पिलाया गया है या तो इन्होंने खुद कुछ पिया है। जांच का पूरा फोकस इस बात पर है: गोवा के DGP जसपाल सिंह, पणजी pic.twitter.com/nHxXyS0RcM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2022
यह ड्रग केमिकल सोनाली को एक लिक्विड में मिलाकर दिया गया था. इसकी ओवरडोज से ही सोनाली की तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद सुधीर अपने कंधे का सहारा देकर लड़खड़ाती सोनाली को वॉशरूम में ले गया था. वॉशरूम में सोनाली के साथ ही सुधीर और सुखविंदर भी 2 घंटे तक बैठे रहे थे.
पूछताछ में मिली जानकारी को CCTV वीडियो से मिलाया
DGP के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हमने परिवार से कहा कि हम FIR दर्ज़ कर जांच करेंगे. जांच में सबसे पूछताछ की गई. इसके बाद CCTV फुटेज को भी देखा गया. इसके बाद हम नतीजे पर पहुंचे हैं कि सोनाली फोगाट को किसी प्रकार का हानिकारक पदार्थ दिया गया था, जो CCTV में नज़र आया है. वीडियो में सुधीर एक बोतल में कुछ मिलाकर सोनाली को पिलाता दिख रहा है. संभावना है कि इसी बोतल में वह ड्रग्स केमिकल था.
सुखविंदर और सुधीर के सामने जब यह रखा गया तब उन्होंने माना कि उन्होंने जानबूझकर पीड़िता को अप्रिय रसायन मिलाकर पिलाया गया। इसके पीने के बाद पीड़िता अपने होश में नहीं रही। हमने दोनों आरोपियों को IPC की धारा 302 और 34 के तहत गिरफ़्तार किया है: IGP ओमवीर सिंह बिश्नोई pic.twitter.com/f7FxCZBwXJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2022
हिसार में किया गया अंतिम संस्कार
सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हरियाणा के हिसार के ऋषि नगर स्थित शमशान घाट में किया गया. सोनाली की मौत के करीब 4 दिन बाद हुए अंतिम संस्कार में परिवार के सदस्य, सगे संबंधी और भाजपा के कई नेता अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे. सोनाली की बेटी ने उनकी अर्थी को शमशान घाट तक कंधा दिया. सोनाली की चिता को अग्नि देने का काम उनकी बहन के बेटे ने किया. उनके परिजनों का कहना है कि मां की मौत के बाद से ही बेटी की हालत बेहद खराब है.
Haryana | We've been saying since beginning that it's a murder. She was healthy, had no illnesses. Sudhir Sangwan drugged her. She called us, said something was mixed in her food. She was scared. This was the night of her murder: Kuldeep Phogat, brother-in-law of Sonali Phogat pic.twitter.com/tEikMFcW8Y
— ANI (@ANI) August 26, 2022
मुख्यमंत्री बोले- हम लगातार गोवा के संपर्क में
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरला खट्टर ने सोनाली के परिवार को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है. खट्टर ने कहा कि अगर परिवार CBI जांच की मांग करता है तो यह भी कराया जाएगा. सोनाली की मौत के बाद से ही मेरा ऑफिस लगाता जांच से जुड़े अपडेट्स के सिलसिले में लगातार गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय के संपर्क में बना हुआ है.
गोवा पुलिस ने हरियाणा पुलिस से मांगी संपत्तियों की जानकारी
गोवा पुलिस ने हरियाणा पुलिस से सोनाली फोगाट और उसके PA सुधीर सांगवान की संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी है.
गोवा पुलिस को इस बात का शक़ है कि सुधीर ने करीब 2.74 करोड़ रुपये की संपत्ति के लालच में सोनाली फोगाट का मर्डर किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सोनाली को दिया गया था MDMA ड्रग, मौत से पहले का CCTV वीडियो मिला, CBI जांच संभव