डीएनए हिंदी: मुंबई के पात्रा चाल घोटाले (Patra Chawl Land Scam) में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की हिरासत में 8 दिन तक रहने के बाद राउत सोमवार शाम को आर्थर रोड स्थित मुंबई सेंट्रल जेल (Arthur Road Jail) में पहुंच गए. 

यह भी पढ़ें- संजय राउत की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा

जेल में राउत को महाराष्ट्र सरकार के दो पूर्व मंत्रियों नवाब मलिक (Nawab Malik) और अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के ही करीब एक अन्य स्पेशल बैरक में रखा गया है. मलिक और देशमुख भी ED की तरफ से ही PMLA के तहत दूसरे मामलों की जांच के कारण जेल में बंद हैं. राउत को अब अगले 14 दिन तक यानी 22 अगस्त तक आर्थर रोड जेल में ही अपना आशियाना बनाना पड़ेगा.

कोविड टेस्ट के बाद 10X10 की स्पेशल बैरक में भेजा

जेल सूत्रों के मुताबिक,राउत को 10X10 साइज की special barrack में रखा गया है. इससे पहले जेल में एंट्री लेते समय उनका RTPCR टेस्ट कराया गया ताकि उनसे किसी अन्य कैदी को covid-19 न फैल सके. राउत का कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी चेक कराया गया. साथ ही अन्य मेडिकल टेस्ट भी जेल की प्रक्रिया के तहत कराए गए.

सूत्रों के मुताबिक, राउत Special barrack में अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ मनी लॉन्ड्रिंग के ही आरोप वाले या उनके जैसी ही बीमारियों वाले 3-4 अन्य लोग भी रहेंगे. हालांकि जेल अधिकारियों का दावा है कि बाहर के हालात को देखते हुए राउत की सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है.

यह भी पढ़ें- संजय राउत के बाद अब पत्नी वर्षा से ED की पूछताछ, पात्रा चॉल घोटाले से जुड़ा है नाम

बेड नहीं बस एक चादर और एक कंबल

संजय राउत की barrack की जानकारी देते हुए एक सूत्र ने कहा कि उन्हें जेल में पहुंचते ही bedding का सामान दिया गया, जिसमें ओढ़ने के लिए एक कंबल और नीचे बिछाने के लिए एक चादर शामिल है. फिलहाल उन्हें लेटने के लिए bed नहीं दिया जाएगा. इस पर जेल प्रशासन बाद में निर्णय लेगा.

बता दें कि कोर्ट में राउत ने हॉर्ट की तकलीफ देखते हुए bed की मांग की थी, जिसका निर्णय कोर्ट ने जेल प्रशासन पर छोड़ दिया था. 

यह भी पढ़ें- शिवसेना के बागी अब्दुल सत्तार की बेटियां भी हुईं 'पास', उद्धव ठाकरे गुट ने की जांच की मांग

TV पर देख पाएंगे दुनिया, वेंटीलेशन के लिए खिड़की मिली

संजय राउत जेल में रहकर भी दुनिया से जुड़े रहें, इसके लिए उनके barrack में एक TV की सुविधा दी गई है. साथ ही बैरक में attached bathroom और एक fan भी रहेगा. सबसे खास बात है कि barrack में ventilation के लिए खिड़की भी दी गई है.

बता दें कि सुनवाई के दौरान राउत ने ED पर आरोप लगाया था कि उन्हें जिस कमरे में रखा गया है, वहां खिड़की तक नहीं है.

sanjay Raut

खाएंगे कुछ ऐसा खाना

रात-दिन पकवानों से सजी डाइनिंग टेबल देखने वाले राउत को जेल में पूरा दिन में दो बार 750 ग्राम सादा खाना मिलेगा, जिसमें चपाती, दाल, सब्जी, चावल और कुछ मीठा रहेगा. हालांकि सुबह के breakfast में उन्हें कई बार अन्य कैदियों की तरह ही पोहा, शीरा, अंडा या उपमा खाने को मिलेगा. इसके अलावा Covid काल में कैदियों को दिया जा रहा हल्दी वाला दूध भी राउत की डाइट का हिस्सा रहेगा. 

यह भी पढ़ें- KBC 14 Update: Amitabh Bachchan से आकर 10 रुपए मांगने लगा ये कंटेस्टेंट, महानायक के उड़े होश

जेल कैंटीन से कर सकेंगे खरीदारी

जेल में मौजूद कैंटीन से राउत भी अन्य कैदियों की तरह फ्रूट्स, स्नेक्स, ड्राई फ्रूट्स, सिगरेट आदि खरीद पाएंगे. इसके लिए उनके परिवार की तरफ से जेल के बैंक अकाउंट में पैसा transfer किया जाएगा, जिसका हिसाब किताब जब कैदी जेल से बाहर निकलता है, तब किया जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
latest news sanjay raut updates do you know how shiv sena leader lived in arthur road jail and what facilities
Short Title
अब 14 दिन आर्थर रोड जेल होगी संजय राउत का घर, जानिए कैसे रहेंगे और क्या खाएंगे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sanjay raut patra chawl land scam
Date updated
Date published
Home Title

अब 14 दिन आर्थर रोड जेल होगी संजय राउत का घर, कैसे रहेंगे और क्या खाएंगे, जानिए सबकुछ