डीएनए हिंदी: भले ही नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट (NCRB Report-2021 on women cime) में राजस्थान (Rajasthan) को महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के लिए बेहद खराब राज्य माना गया है, लेकिन वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) का कुछ और ही मानना है. गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि हमारे यहां ज्यादा मामले इसलिए दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि हमने FIR दर्ज करना अनिवार्य बनाया हुआ है. हालांकि इनमें से आधे से ज्यादा मामले झूठे निकलते हैं.

पढ़ें- 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजे गए लिंगायत महंत शिवमूर्ति, नाबालिग से Rape का लगा है आरोप

NCRB रिपोर्ट में क्या कहा गया है

NCRB की दो दिन पहले आई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में साल 2021 के दौरान रेप के 31,677 मामले दर्ज किए गए. राजस्थान में रेप के 6,337 मामले दर्ज किए गए, जो देश में सबसे ज्यादा हैं. राजस्थान में रेप के केस दूसरे नंबर पर रहे मध्य प्रदेश (2,947) से भी करीब दोगुना ज्यादा दर्ज किए गए हैं. इतना ही नहीं महिलाओं के खिलाफ ओवरऑल अपराध के हिसाब से भी एनसीआरबी रिपोर्ट (National Crime Records Bureau-2021 report) में राजस्थान को उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर रखा गया है.

पढ़ें- Shameful: पति ने फेसबुक फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पोस्ट किया पत्नी का Nude Video

क्या कहा मुख्यमंत्री ने

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को राजस्थान पुलिस एकेडमी (Rajasthan Police Academy) के कार्यक्रम में पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कहा, अपराध में बढ़ोतरी (rise in crime) और पुलिस की तरफ से अपराध रजिस्टर्ड करने में वृद्धि (increase in registration of crime by police), रिपोर्ट में इन दोनों को दो अलग-अलग बात माना गया है. उन्होंने रेप के मामले बढ़ने को लेकर राज्य सरकार की आलोचना करने वालों को फैक्ट्स पर गौर करने के लिए कहा. उन्होंने अन्य राज्यों से भी राजस्थान से सबक लेकर अनिवार्य तौर पर FIR दर्ज करने की नीति लागू करने की अपील की.

पढ़ें- Sanskrit को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जज ने कहा- संस्कृत में बस एक लाइन सुना दो

झूठे मुकदमे दर्ज कराने वालों की होगी पहचान

कार्यक्रम के दौरान ही गहलोत ने राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के पुलिस महानिदेशक को झूठे मुकदमे दर्ज कराने वालों की पहचान कराने का निर्देश दिया. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा ताकि इस तरह की हरकत करने वालों में खौफ पैदा हो सके.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Latest news Rajasthan updates NCRB data on rape CM Ashok gahlot cases False
Short Title
Rape Cases में राजस्थान का पहला स्थान, फिर भी मुख्यमंत्री ने क्यों कहा ऐसा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ashok Gahlot
Date updated
Date published
Home Title

Rape Cases में राजस्थान का पहला स्थान, लेकिन वहां के मुख्यमंत्री ऐसा क्यों नहीं मानते