डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में शुक्रवार को CBI ने करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी की है. CBI टीमों ने जम्मू (Jammu) में 28 जगह, श्रीनगर (Srinagar) में 1 जगह छापा मारने के साथ ही कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengluru) शहर में भी एक ठिकाने को खंगाला है. 

उपराज्यपाल ने की थी CBI जांच कि सिफारिश

जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब-इंस्पेक्टर भर्ती के दौरान अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने पूरी भर्ती प्रक्रिया ही कैंसिल कर दी थी. उपराज्यपाल ने इस भर्ती की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी. इसके बाद CBI ने यह केस अपने हाथ में ले लिया था.

यह भी पढ़ें- Crypto एक्सचेंज कंपनी WazirX के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, अवैध चीनी कंपनियों की मदद का लगा आरोप

CBI के 250 लोगों की टीमों ने की एकसाथ छापेमारी

CBI सूत्रों के मुताबिक, जम्मू में शुक्रवार को एकसाथ 250 कर्मचारियों की टीमें बनाकर छापेमारी शुरू की गई. इन टीमों ने 25 स्थानों पर एक साथ छापा मारा. पटोली (Patoli) में एक प्रभावशाली आदमी के घर भी CBI टीम पहुंची, जबकि अखनूर में  स्थानीय नगर निकाय के एक मेंबर और खोर (Khour) तहसील में भी कई प्रमुख लोगों के यहां छापा मारा गया है. सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिन में कई अन्य जगह पर भी छापेमारी की जा सकती है. सूत्रों ने बताया कि सर्च पार्टियों ने बहुत सारे दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनमें बैंक खातों का ब्योरा भी शामिल है.

यह भी पढ़ें- ED ने कोर्ट से कहा- अर्पिता मुखर्जी की हो सकती है हत्या, जमानत अर्जी खारिज

बेंगलुरु में एग्जाम कराने वाली कंपनी का ठिकाना खंगाला

CBI टीम ने बेंगलुरु की कंपनी MeritTrex Service के ठिकाने पर भी छापा मारा. इस कंपनी ने ही सब-इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा कराई थी, जिसमें गोपनीयता को लेकर बेहद लापरवाही बरतने का आरोप है.

33 आरोपी बनाए गए हैं इस भर्ती घोटाले में

JK SUB INSPECTOR RECRUITMENT SCAM में CBI ने 33 लोगों को आरोपी माना है. इनमें जम्मू-कश्मीर सर्विस सलेक्शन बोर्ड (JKSSB) के मेंबर नारायण दत्त को पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. साथ ही JKSSB के कई अन्य अधिकारी भी इस घोटाले में शामिल माने गए हैं.

इनके अलावा सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक मेडिकल ऑफिसर डॉ. करनैल सिंह (Karnail Singh), सब-इंस्पेक्टर भर्ती का एग्जाम कराने वाली बेंगलुरु की कंपनी MeritTrex Service और जम्मू के अखनूर (Akhnoor) की Edumax Coching Classes के डायरेक्टर अविनाश गुप्ता भी आरोपियों में शामिल किए गए हैं. आरोप है कि अखनूर की कोचिंग क्लास के बच्चे ही इस भर्ती में सबसे ज्यादा सलेक्ट हुए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
latest news PSI recruitment scam updates CBI conducts raids in Jammu & Kashmir and Bengaluru
Short Title
जम्मू-कश्मीर में CBI के 29 जगह छापे, बेंगलुरु में भी एक कंपनी का दफ्तर खंगाला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विरोधी दल केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं.
Caption

विरोधी दल केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं.

Date updated
Date published
Home Title

PSI Recruitment Scam: जम्मू-कश्मीर में CBI के 29 जगह छापे, बेंगलुरु में भी एक कंपनी का दफ्तर खंगाला