डीएनए हिंदी: देश में 70 साल बाद एक बार फिर चीता कुलांचे भरने लगा है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 8 चीते रिलीज किए. ये चीते अफ्रीका के नामीबिया (Namibia) से लाए गए हैं, लेकिन देश का चीता प्रोजेक्ट (Project Cheetah) यहीं पर थमने नहीं जा रहा है. अगले कुछ महीनों के अंदर इन चीतों की संख्या बढ़ाकर 25 की जाएगी. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. आइए आपको पूरा प्लान बताते हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi releases the cheetahs that were brought from Namibia this morning, at their new home Kuno National Park in Madhya Pradesh.
— ANI (@ANI) September 17, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/CigiwoSV3v
पढ़ें- 70 साल बाद भारत में चीते, PM मोदी ने जन्मदिन पर देश को दिया खास तोहफा, देखें Video
अलग-अलग चरणों में भारत पहुंचेंगे 25 चीते
चीता प्रोजेक्ट से जुड़े एक बेहद वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कूनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में कुल 25 चीते लाए जाएंगे. नामीबिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से भी चीता लाने की तैयारी चल रही है. आठ चीते पहुंच गए हैं. इसी तरह अलग-अलग चरणों में 25 से ज्यादा चीते यहां लाएं जाएंगे.
पढ़ें- Kuno National Park में लाए गए चीतों की उम्र कितनी है? जानें कैसे रहेंगे खुले जंगल में
कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में 25 चीते लाने की पुष्टि 11 सितंबर को यहां तैयारियां देखने पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी की थी. उन्होंने कहा था, इसे एक प्रोजेक्ट की तरह अंजाम दिया जाएगा, जिसकी निगरानी वन्य प्राणी विशेषज्ञ और वन विभाग मिलकर करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi releases the cheetahs that were brought from Namibia this morning, at Kuno National Park in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/dtW01xzElV
— ANI (@ANI) September 17, 2022
पढ़ें- Kuno National Park में क्वारंटीन रहेंगे 8 अफ्रीकी चीते, GPS के जरिए होगी ट्रैकिंग
अगले महीने आ सकते हैं दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते
चीता प्रोजेक्ट के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जा रहे हैं, जिनके लिए प्रक्रिया अंतिम स्तर पर पहुंच चुकी है. दक्षिण अफ्रीका के Wild Life Experts की टीम पिछले सप्ताह कूनो-पालपुर नेशनल पार्क का निरीक्षण करने के लिए यहां पहुंची थी. यह टीम 9 सितंबर को वापस गई है.
पढ़ें- PM Modi ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े चीते, ऐतिहासिक लम्हे को खुद कैमरे में किया कैद, देखें Photos
अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका से 9 चीते लिंपोपो प्रॉविन्स से और 3 चीते क्वाजुलू-नटाल प्रॉविन्स से लाए जा रहे हैं. इन चीतों को फिलहाल वहां क्वारंटीन रखा गया है ताकि वे सफर के लिए तैयार हो सकें. लिंपोपो में इन चीतों की देखरेख रूइबर्ग वेटरनरी सर्विसेज कर रही है, जबकि क्वाजुलू-नटाल के फिंडा गेम सेंक्चुरी में ये चीतें क्वारंटीन हैं. ये चीते अक्टूबर में भारत लाए जाने की संभावना है. हालांकि अभी तारीख तय नहीं है. इन चीतों के साथ दक्षिण अफ्रीका के चीता एक्सपर्ट प्रोफेसर एड्रियन टॉरडिफ भी आ सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kuno National Park 8 नहीं 25 चीतों का घर बनेगा, जानिए क्या है पूरा प्लान