डीएनए हिंदी: खूंखार आतंकी संगठन ISIS ने देश के 6 राज्यों में धीरे-धीरे अपनी पैठ बना ली है. इसके मेंबर न केवल अनपढ़ लोगों को बरगलाकर अपना स्लीपर सेल बना रहे हैं बल्कि पढ़े-लिखे युवा भी इनके चंगुल में फंसकर कट्टरपंथ की विचारधारा में बहने लगे हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली के बाटला हाउस से 6 अगस्त को एक छात्र मोहसिन अहमद (Mohsin Ahmed) की गिरफ्तारी करने के बाद कोर्ट में पेश कर कुछ ऐसे ही खुलासे किए हैं.
NIA का दावा है कि जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में Btech फर्स्ट ईयर का छात्र मोहसिन अहमद ISIS का एक्टिव मेंबर है और सिर्फ भारत ही नहीं उसके संपर्क सीरिया (Syria) तक जुड़े हुए हैं. मोहसिन एक तरफ तो भारत में ISIS का ऑनलाइन प्रोपेगंडा चला रहा था, वहीं सोशल मीडिया के जरिए अपने जैसे युवाओं को ISIS से जोड़ने का कैंपेन चला रहा था. इतना ही नहीं, वह सीरिया में एक्टिव ISIS आतंकियों के लिए भारत और विदेशों में जुटाए जा रहे फंड का ऑपरेटर भी था. मोहसिन इस फंड को क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) में बदलकर सीरिया भेजने का काम कर रहा था.
यह भी पढ़ें- भोपाल से NIA ने दबोचे JMB के दो खूंखार बांग्लादेशी आतंकी, ऑनलाइन फैला रहे थे 'जिहाद'
ऐसे पकड़ में आया NIA के मोहसिन
दरअसल NIA की सोशल मीडिया सेल ने कुछ सोशल मीडिया साइट्स पर ऐसी पोस्ट्स देखीं, जिनसे देश का माहौल ख़राब करने और आतंक फैलाने की साजिश रची जाने का अंदेशा मिल रहा था. लिहाजा NIA ने ने 25 जून को स्वत: संज्ञान लेकर IPC की धारा 153A, 153B और 18, 18B, 38, 39 और 40 के साथ UAPA के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- Haryana, Delhi और Punjab के विधायकों को दे रहे थे धमकी, एसटीएफ ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
6 राज्यों में 13 ठिकानों पर की एकसाथ रेड
NIA ने अपनी शुरुआती जांच में पाया कि 6 राज्यों के 13 ठिकानों पर ISIS से जुड़ी गतिविधियां चल रही हैं. जांच में सामने आई जानकारियों के आधार पर NIA टीमों ने 31 जुलाई को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) और रायसेन (Raisen) जिलों, गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat), नवसारी (Navsari) और अहमदाबाद (Ahmedabad), बिहार (Bihar) के अररिया (Araria), कर्नाटक (Karnataka) के भटकल (Bhatkal) और तुमकुर सिटी (Tumkur City), महाराष्ट्र (Maharastra) के कोल्हापुर (Kolhapur) और नांदेड़ (Nanded) जिलों के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवबंद (Deoband) में 13 ठिकानों पर एक साथ रेड की. ये ठिकाने ISIS की संदिग्ध गतिविधियों के केंद्र पाए गए, जहां छापों के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ भी मिले.
Patra Chawl Scam: अब 14 दिन आर्थर रोड जेल होगी संजय राउत का घर, जानिए कैसे रहेंगे और क्या खाएंगे
दस्तावेजों की जांच से मोहसिन का पता चला
छापों में मिले दस्तावेजों की जांच करने के बाद NIA को मोहसिन अहमद का सुराग मिला. इसके बाद एक टीम 6 अगस्त को बाटला हाउस की जापानी गली (Japani Gully) में पहुंची और वहां से मोहसिन अहमद को गिरफ्तार किया. इसके बाद अगले दिन यानी 7 अगस्त को उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया और 7 दिन की रिमांड मांगी गई.
रिमांड के लिए दी कोर्ट के सामने ये दलीलें
सूत्रों ने बताया कि मोहसिन को रिमांड पर लेने के लिए NIA ने कोर्ट में निम्न दलीलें दीं...
- आरोपी ISIS का एक्टिव मेंबर है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर ISIS के लिए लंबे समय से काम कर रहा है.
- मोहसीन ISIS के लिए ग्राउंड और ऑनलाइन, दोनों जगह पर सक्रिय रूप से काम कर रहा था.
- मोहसिन अहमद की 7 दिन की कस्टडी चाहिए, क्योंकि आरोपी को देश की कई जगहों पर लेकर जाना है.
- आरोपी का एक साथी भी है, जिसकी गिरफ्तारी अभी करनी बाकी है. इसके लिए भी आरोपी के रिमांड की ज़रूरत है.
- जामिया यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा मोहसिन अहमद अक्सर अपने छात्र दोस्तों को ISIS की खूबियां गिनाता था.
- ISIS से प्रभावित लोगों से (भारतीय व विदेशी ) पैसे इकट्ठा कर क्रिप्टो करेंसी के जरिए सीरिया ISIS को फंड भेजता था.
- ISIS का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा फैलाकर युवाओ को रेडिक्लाइज़ करने में लगा हुआ था.
- आरोपी के लेपटॉप से कई संदिग्ध मेल ट्रेल मिली हैं, देश के खिलाफ बड़ी साज़िश रची जा रही है, जिसका पता करना बाकी है.
- आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप से कई आपत्तिजनक साहित्य और वीडियो मिले हैं.
- मोहसिन अहमद देश के कई हिस्सों में मौजूद ISIS के समर्थकों के संपर्क में था.
यह भी पढ़ें- Cattle smuggling scam: बंगाल में TMC नेताओं के घरों पर CBI की रेड, रडार पर कई दिग्गज!
16 अगस्त तक NIA के रिमांड पर रहेगा मोहसिन
NIA की दलील सुनने के बाद पटियाला हाउस की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने मोहसिन अहमद को 16 अगस्त तक एनआईए की कस्टडी में भेज दिया है. अब एनआईए मोहसिन से मिले सुरागों का सिरा पकड़कर देश मे फैल रहे ISIS के पूरे नेटवर्क को खत्म करना चाहती है.
INPUT- प्रमोद शर्मा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ISIS का एक्टिव मेंबर था जामिया यूनिवर्सिटी का BTech छात्र, क्रिप्टोकरेंसी से सीरिया भेजता था विदेशी फंड