डीएनए हिंदी: उत्तर भारत के कई राज्यों में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शिकंजा कस दिया है. NIA ने बुधवार को बिश्नोई को पंजाब की बठिंडा जेल से अपनी हिरासत में ले लिया. उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई बिश्नोई के लिंक आतंकियों के साथ मिलने के बाद की गई है. NIA को इस मामले में कई इनपुट मिले हैं, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है.
पढ़ें- Lawrence Bishnoi पर हुआ बड़ा खुलासा, तिहाड़ में IM आतंकियों के फोन्स इस्तेमाल कर रहा गैंगस्टर
IM आतंकियों का मोबाइल यूज करने के मिले थे सबूत
दरअसल इस साल जांच एजेंसियों ने मार्च में एक मोबाइल नंबर 9643XXXXXX को इंटरसेप्ट किया था. यह नंबर कुख्यात आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (Indian Mujahideen) से जुड़े आतंकियों का था, जिसके इस्तेमाल दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में हो रहा था. बता दें कि IM आतंकियों पर देश में कई जगह बम धमाके व अन्य आतंकी वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. इस नंबर के इंटरसेप्ट होने पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Specail Cell) एक्टिव हो गई थी. इस नंबर की लोकेशन ट्रेस करने के बाद इससे जुड़े कई अन्य नंबरों को इंटरसेप्ट किया गया और उनकी बातचीत सुनी गई तो यह नंबर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा इस्तेमाल किए जाने का दावा दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने किया था. उस समय लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नंबर-8 में बंद था. इसके बाद ही NIA ने उस पर शिकंजा कसना शुरू किया था.
सितंबर में भी NIA ने खंगाले थे ठिकाने
लॉरेंस समेत उत्तर भारतीय राज्यों के करीब 60 गैंगस्टरों के ठिकानों पर 12 सितंबर को बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी इन गैंगस्टर्स के लिंक खालिस्तानी आतंकियों के साथ ही कई अन्य आतंकी संगठनों के साथ होने के सबूत मिलने के बाद की गई थी. इस दौरान दिल्ली-NCR, हरियाणा और पंजाब में दर्जनों जगह खंगाली गई थी. इन सभी गैंगस्टर्स पर विदेशी हथियारों की तस्करी करने और इन्हें आतंकियों तक को उपलब्ध कराने के आरोप हैं.
National Investigation Agency (NIA) raids are underway at various places in Delhi-NCR, Haryana and Punjab in connection with suspected terror gangs linked to the killing of Punjabi singer Sidhu Moose Wala
— ANI (@ANI) September 12, 2022
Visuals from Tajpur village in Delhi pic.twitter.com/Rrb6YHIKd0
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी है आरोप
लॉरेंस बिश्नोई का नाम मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) की हत्या में भी आया था. इस मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा दीपक टीनू (Deepak Tinu) लॉरेंस का ही दाहिना हाथ है. इसके बाद पंजाब पुलिस ने भी लॉरेंस को रिमांड पर लिया था और फिलहाल वह इसी मामले में बठिंडा जेल में बंद चल रहा था.
Punjab| Gangster Lawrence Bishnoi's aide Deepak Tinu, brought in private vehicle by police on remand from Kapurthala jail to Mansa's CIA staff office escaped from custody early today. Accused Deepak had to be probed in connection with Siddhu Moosewala murder case: Mansa Police
— ANI (@ANI) October 2, 2022
सलमान खान को मारने के लिए कराई थी रेकी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के दौरान लॉरेंस बिश्नोई की एक हिट लिस्ट (Lawrence Bishnoi Hit List) भी सामने आई थी, जिसमें उसके निशाने पर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के अलावा एक फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) भी होने की बात पता चली थी. सलमान की हत्या कराने के लिए उनकी रेकी भी कराई गई थी, लेकिन इस काम को अंजाम देने से पहले ही लॉरेंस का शूटर पुलिस के हत्थे चढ़ गया था और यह पूरी प्लानिंग सामने आ गई. करण जौहर से यह गिरोह 5 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलना चाहता था. इस काम में कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का भाई विक्रम बराड़ भी लॉरेंस के साथ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gangster Lawrence Bishnoi को NIA ने किया गिरफ्तार, आतंकियों से लिंक में हुई कार्रवाई