डीएनए हिंदी: देश में डॉक्टर तैयार करने के लिए होने वाल NEET (the National Eligibility cum Entrance Test) एग्जाम में फिल्मी तर्ज पर घोटाला चल रहा है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 8 लोगों को गिरफ्तार करते हुए इस घोटाले को अंजाम दे रहे मल्टी स्टेट रैकेट का पर्दाफाश किया है. CBI सूत्रों का कहना है कि यह गिरोह बॉलीवुड फिल्म 'MunnaBhai MBBS' की तर्ज पर इस पूरे घोटाले को अंजाम दे रहा था.
यूपी-बिहार समेत 4 राज्यों में चला रहे थे रैकेट
सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार किए गए इस गिरोह के सदस्यों ने बताया कि उनका जाल चार राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और हरियाणा में फैला हुआ है. गिरफ्तार किए गए 8 लोगों मेंं से 6 नीट एग्जाम का एंट्रेंस पेपर सॉल्व करने के काम करते थे. इस गिरोह का मास्टरमाइंड सुशील रंजन है, जो सफदरजंग इलाके का रहने वाला है. सुशील ही 'पेपर सॉल्वर्स' को हायर करने से लेकर पेमेंट का लेनदेन करने का काम देखता है. सीबीआई के मुताबिक, इस गिरोह के 11 लोगों के नाम जांच में सामने आए हैं. बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.
ऐसे काम कर रहा था गिरोह
- सुशील रंजन मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीट पाने के इच्छुक छात्रों को ढूंढता था.
- ऐसे छात्रों की फैमिली से 20 लाख रुपये के बदले सीट दिलाने का वादा किया जाता था.
- छात्र की जगह एक एक्सपर्ट पेपर सॉल्वर को एग्जाम देने के लिए भेज दिया जाता था.
- यह सारा काम फॉर्म भरते समय ही फर्जी दस्तावेजों के जरिए अंजाम दिया जाता था.
- एक्सपर्ट सॉल्वर को आंसर शीट भरने के बदले 5 लाख रुपये की रकम दी जाती थी.
- शेष 15 लाख रुपये सुशील और अन्य बिचौलियों के बीच बंट जाते थे.
कोचिंग इंस्टीट्यूशंस भी CBI के राडार पर
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस मामले में गिरोह के सदस्यों से पूछताछ के बाद बहुत सारे कोचिंग इंस्टीट्यूशंस का नाम भी सामने आया है. इन कोचिंग इंस्टीट्यूशंस की भूमिका भी अब अंडर स्कैनर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
NEET SCAM: मुन्नाभाई MBBS मूवी की तर्ज पर नीट एग्जाम में गड़बड़ी, एक मेडिकल सीट की कीमत 20 लाख रुपये