डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के लगातार दो दिन दो पॉजिटिव केस मिलने से अलर्ट की स्थिति बन गई है. अब राजधानी में इस महामारी के 3 केस हो गए हैं. इसके चलते महामारी से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राजधानी में हालात संभालने के लिए 6 हॉस्पिटल हाई अलर्ट पर कर दिए गए हैं. इन हॉस्पिटलों में 70 कमरों को मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में तब्दील कर दिया गया है.
दोनों मरीजों के विदेश यात्रा किए बिना संक्रमित होने से चिंता
खास बात ये है कि सोमवार और मंगलवार को संक्रमित मिले दोनों ही मरीजों ने हाल-फिलहाल में कोई विदेश दौरा नहीं किया था. इसे ज्यादा चिंता की बात माना जा रहा है. दोनों नाइजीरियाई नागरिक हैं, लेकिन लंबे समय से यहीं दिल्ली में रह रहे हैं. इसके चलते यह माना जा रहा है कि वे दिल्ली में ही मंकीपॉक्स के किसी अन्य मरीज के संपर्क में आए हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि राजधानी में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 3 से कहीं ज्यादा है. इसी कारण ज्यादा मरीज आने की स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें- संक्रमित नाइजीरियाई के साथी का सैंपल भी पॉजिटिव, दिल्ली में अब मंकीपॉक्स के तीन मरीज
किस अस्पताल में बनाए हैं कितने आइसोलेशन वार्ड
दिल्ली सरकार (Delhi government) ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल (Lok Nayak Jai Prakash Narayan Hospital) में 20 कमरों को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है, जबकि गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल (Guru Teg Bahadur Hospital) और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर हॉस्पिटल (Dr Baba Saheb Ambedkar Hospital) में 10-10 कमरे बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Monkeypox Crisis:भारत में इसलिए लोग छिपा रहे मंकीपॉक्स के मामले, हैरान कर देगी वजह
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने तीन निजी अस्पतालों में भी 10 आइसोलेशन वार्ड तैयार कराए हैं. इनमें ईस्ट दिल्ली का कैलाश दीपक हॉस्पिटल (Kailash Deepak Hospital), नॉर्थ दिल्ली में एमडी सिटी हॉस्पिटल (MD City Hospital) और तुगलकाबाद (Tughlakabad) साउथ दिल्ली में बत्रा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (Batra Hospital & Research Centre) शामिल हैं.
तीन में से एक मरीज हो चुका है डिस्चार्ज
दिल्ली में अब तक मंकीपॉक्स के 3 मरीज मिले हैं, जिनमें से एक इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुका है. LNJP हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने ANI से बताया कि दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पहला मरीज स्वस्थ हो चुका है और उसे घर भेज दिया गया है. इस मरीज का 25 दिन इलाज होने के बाद मंकीपॉक्स का असर खत्म हुआ है. सोमवार और मंगलवार को पॉजिटिव मिले दोनों नाइजीरियाई नागरिकों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल, अस्पताल में हो रहा था चेकअप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Monkeypox: तीन पॉजिटिव केस मिलने से दिल्ली में अलर्ट, महामारी से निपटने को कर ली ये बड़ी तैयारी