डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना के बागी गुट की भाजपा के समर्थन से बनी सरकार का मंत्रिमंडल 39 दिन बाद मंगलवार को गठित हो गया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने अपनी कैबिनेट में 18 मंत्रियों को जगह दी है. इनमें 9 मंत्री भाजपा के हैं, जबकि 9 मंत्री शिंदे की बागी शिवसेना के हैं.
माना जा रहा था कि मंत्रिमंडल गठन के साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले करीब डेढ़ महीने से चल रहे हंगामे का खात्मा हो जाएगा, लेकिन अब इसके उलट होता दिखाई दे रहा है. भाजपा ने बागी शिवसेना विधायक संजय राठौड़ (Sanjay Rathod) को मंत्री बनाए जाने पर ऐतराज खड़ा कर दिया है. राठौड़ एक महिला टिकटॉक स्टार को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोपी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Cabinet: शिंदे सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, दोनों खेमे से इन विधायकों ने ली शपथ
भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष ने ट्वीट कर जताया ऐतराज
राठौड़ को मंत्री बनाए जाने पर भाजपा की तरफ से जताया जा रहा ऐतराज उस समय सामने आया, जब महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ (Chitra Wagh) ने ट्वीट कर यह मुद्दा उठाया. इससे पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) भी नेता विपक्ष के तौर पर राठौड़ को लेकर उद्धव ठाकरे की सरकार को घेरते रहे हैं.
पुजा चव्हाण च्या मृत्युला कारणीभूत असणार्या माजी मंत्री संजय राठोड ला पुन्हा मंत्रीपद दिलं जाणं हे अत्यंत दुदैवी आहे
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) August 9, 2022
संजय राठोड जरी पुन्हा मंत्री झालेला असला तरीही त्याच्या विरुद्धचा माझा लढा मी सुरूचं ठेवलेला आहे
माझा न्याय देवतेवर विश्वास
लडेंगे….जितेंगे 👍 @CMOMaharashtra pic.twitter.com/epJCMpvHLB
वाघ ने मराठी भाषा में किए अपने ट्वीट में लिखा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूजा चव्हाण की मौत का कारण बने पूर्व मंत्री संजय राठौर को दोबारा मंत्री पद दिया गया है. मैंने संजय राठौड़ के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखी है, भले ही वह फिर से मंत्री बन जाएं. मैं न्याय के देवता में विश्वास करती हूं. हम लड़ेंगे….जितेंगे. उन्होंने अपना एक वीडियो भी जारी किया.
किरीट सोमैया का भी पुराना ट्वीट दोबारा वायरल
एक अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiyya) का भी करीब एक साल पुराना ट्वीट दोबारा वायरल हो गया है. इस ट्वीट में सोमैया ने कहा था कि यह आत्महत्या (pooja chavan sucide) नहीं बल्कि संजय राठौड़ द्वारा की गई 'हत्या' है.
हालांकि सोमवार को शिंदे सरकार की कैबिनेट के शपथ ग्रहण के समय सोमैया ने इस मुद्दे पर एक भी शब्द नहीं कहा, जबकि संजय राठौड़ के शपथ लेने के दौरान वह भी समारोह में मौजूद थे.
Thackeray Sarkar's Minister Sanjay Rathod must be arrested immediately @BJP4Maharashtra @BJP4India @Dev_Fadnavis @ChDadaPatil pic.twitter.com/hZ9U6iEpVc
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) February 13, 2021
शिंदे ने किया राठौड़ को मंत्री बनाने के फैसले का बचाव
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संजय राठौड़ को कैबिनेट में शामिल करने के अपने फैसले का बचाव किया है. उन्होंने चित्रा वाघ के ट्वीट और वीडियो को लेकर कहा, उन्हें (संजय को) पुलिस ने पिछली सरकार के दौरान जांच के बाद क्लीन चिट दे दी थी. इस कारण हमने उन्हें मंत्री बनाया है. जिन्हें भी इस पर ऐतराज है, हम उनसे बात करेंगे.
टिकटॉक स्टार की सुसाइड के विवाद में फंसे थे संजय
संजय राठौड़ महाराष्ट्र के यवतमाल (Yavatmal) जिले की दिगराज (Digras) विधानसभा से विधायक हैं. वे इससे पहले उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार में वन मंत्री थे, लेकिन उन्हें एक महिला टिकटॉक स्टार को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगने के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था. संजय पर आरोप था कि उनके इस महिला के साथ संबंध थे. बाद में संजय ने उसे छोड़ दिया, जिससे उसने आत्महत्या कर ली.
SIT ने दी थी संजय को क्लीन चिट
आत्महत्या के इस मामले में पिछले साल अगस्त में यवतमाल के SP दिलीप पाटिल भुजबल ने एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया था. SIT ने जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी थी. इसके बाद संजय भी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों में शामिल हो गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Maharashtra: शिंदे कैबिनेट का गठन होते ही सरकार में रार, भाजपा को इस मंत्री पर ऐतराज, जानिए कारण