डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीमों ने बुधवार को ऑनलाइन पेमेंट गेटवे पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) और एक अन्य पेमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर पेयू (PayU) के कई ठिकानों पर छापा मारा है. Reuters ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है. हालांकि ED, Paytm और PayU ने इस बारे में फिलहाल कोई अधिकृत  जानकारी नहीं दी है. 

पढ़ें- Loan App Fraud: गंदा है पर धंधा है ये, जानिए कैसे काम कर रहे ये रैकेट, चीन का क्या है इसमें रोल

यह हालिया दिनों में दूसरा मौका है, जब फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने Paytm के ठिकानों पर छापे मारे हैं. इससे पहले भी स्मार्टफोन बेस्ड इन्सटेंट लोन प्रोवाइडर ऐप्स के मामले में ED ने कई अन्य पेमेंट गेटवे के साथ ही पेटीएम के भी बेंगलूरु स्थित ठिकाने खंगाले थे. उस समय जांच में मिले सबूतों से इस गोरखधंधे का लिंक चीन से नियंत्रित होने की जानकारी सामने आई थी.

पढ़ें- भारत ही नहीं इस देश की भी ऑफिशियल लेंग्वेज है हिंदी, अपनी भाषा के बारे में जानिए 10 रोचक बातें

ED ने छह ठिकाने खंगालकर जब्त किए थे 17 करोड़ रुपये

ED ने बेंगलूरु में पेटीएम के अलावा ऑनलाइन पेमेंट गेटवे रेजरपे (Razorpay) और कैशफ्री (Cashfree) पेमेंट्स के कुल 6 ठिकानों पर छापा मारा था. ED ने बाद में बताया था कि इन ठिकानों से 17 करोड़ रुपये का फंड जब्त किया गया है. ये पैसा इन पेमेंट गेटवे के उन खातों से जब्त किया गया, जिनकी मर्चेंट आईडी और बैंक खाते एक चीनी नागरिक के नियंत्रण वाली कंपनियों से जुड़े थे.

पढ़ें- BCCI को SC ने दी संविधान संशोधन की मंजूरी, सौरव गांगुली और जय शाह के कार्यकाल पर पडे़गा इसका असर

ED ने बताया था कि चीनी नियंत्रण वाली ये मुखौटा कंपनियां स्मार्टफोन लोन ऐप्स के जरिए चुराए गए भारतीय नागरिकों के दस्तावेजों से बनाई गई थीं. ऐसे लोगों को इन दस्तावेजों की मदद से कंपनियों में डायरेक्टर दिखाकर उनके नाम से बैंक खाते खोल लिए जाते थे और लोगों से कर्ज वापसी के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है. इस पैसे को इन पेमेंट गेटवे के जरिए अवैध तरीके से चीन या किसी अन्य देश में ट्रांसफर कर दिया जाता है. इन गैरकानूनी लोन ऐप्स पर भी गूगल के जरिए कार्रवाई की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Latest news loan apps scam updates ED conducting searches on some Paytm and PayU premises
Short Title
Paytm और PayU के ठिकानों पर ED की छापेमारी, Loan Apps Scam से जुड़ी है जांच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
paytm
Date updated
Date published
Home Title

Paytm और PayU के ठिकानों पर ED की छापेमारी, Loan Apps Scam से जुड़ी जांच में पहले भी खंगाले थे दस्तावेज