डीएनए हिंदी: बिहार ही नहीं एक समय पूरे देश में पिछड़ों की राजनीति के सबसे 'अगुआ' नेता रहे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के लिए ऐसे में उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) उनके लिए 'जीवनदूत' बनने जा रही हैं. रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी डोनेट करने का फैसला किया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव के एक करीबी पारिवारिक सदस्य ने इस बात की जानकारी दी है. लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े 5 मामलों में 32 साल की सजा मिल चुकी है. हालांकि उनके स्वास्थ्य के कारण उन्हें जमानत दी गई है.
पढ़ें- सिंगापुर से इलाज करा वापस लौटे लालू प्रसाद यादव, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती
सिंगापुर में इलाज के दौरान मिली सलाह
PTI के मुताबिक, स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे लालू यादव पिछले महीने सिंगापुर (Singapore) में इलाज कराकर वापस लौटे हैं. सिंगापुर में वे किडनी से जुड़ी समस्याओं का इलाज कराने गए थे. इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Prasad Yadav kidney transplant) कराने की सलाह दी. लालू के पारिवारिक सदस्य ने PTI को बताया कि इसके बाद सिडनी में रह रहीं रोहिणी ने अपने पिता को किडनी देने का फैसला लिया है. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी कहां और कब की जाएगी.
पढ़ें- आजम खान की विधायकी नहीं होगी बहाल, सेशन कोर्ट में याचिका खारिज, रामपुर में उपचुनाव की राह साफ
इस देश को जरूरत है आपकी मौजूदगी का
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) October 24, 2022
ताकि देश मुकाबला कर सके आततायी सोच का..
प्रेम भावना का दीप अपने ह्रदय में जलाएं
खुशियों का प्रकाश सारे संसार में फैलाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🪔🙏 pic.twitter.com/yJ8gQWtY2e
एम्स के डॉक्टरों को नहीं अब तक जानकारी
PTI के मुताबिक, लालू का इलाज सिंगापुर जाने से पहले AIIMS में हो रहा था, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अब तक लालू के किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. एक डॉक्टर ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि यदि लालू किसी दूसरे देश में ट्रांसप्लांट करते हैं तो इसके लिए एम्स प्रबंधन की इजाजत की कोई जरूरत नहीं है.ॉ
पढ़ें- हिमाचल में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, वादों की बौछार कर रही कांग्रेस, क्या BJP पर बढ़ेगा दबाव?
दिल्ली में ही हैं जमानत पर चल रहे यादव
74 साल के लालू यादव चारा घोटाले में शामिल रहने के लिए दोषी ठहराए जा चुके लालू फिलहाल जमानत पर बाहर हैं और दिल्ली में ही रह रहे हैं. वे इससे पहले कई बार दिल्ली और रांची में अपने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हो चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lalu Yadav के लिए 'जीवनदूत' बनेगी उनकी बेटी, करेगी ये खास काम