डीएनए हिंदी: कोलकाता (Kolkata) की सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी (St Xavier's University) की एक प्रोफेसर को महज स्विमसूट पहनने के कारण नौकरी छोड़नी पड़ी है. दरअसल एक अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट के पिता ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से शिकायत की थी. इस शिकायत में कहा गया था कि प्रोफेसर ने इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram post) में अपना एक फोटो अपलोड किया है, जिसमें वह स्विमसूट पहने हुए है. स्टूडेंट के पिता ने कहा कि मुझे ये देखकर बेहद अफसोस हुआ कि मेरा बेटा उस फोटो को देख रहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने महिला प्रोफेसर से जबरन इस्तीफा ले लिया. साथ ही महिला प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी की छवि खराब करने के लिए 99 करोड़ रुपये का जुर्माना भी भरने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें- नूपुर शर्मा विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, अब एक साथ होगी सभी केसों की सुनवाई
सोशल मीडिया पर बन गया है बहस का मुद्दा
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला प्रोफेसर के साथ हुए इस वाकये को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर लोग इसे महिला प्रोफेसर की निजता का हनन बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि महिला प्रोफेसर का इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्राइवेट था, ऐसे में उस पर अपलोड किया गया कंटेंट उनकी अपनी प्राइवेसी से जुड़ा था.
साथ ही लोगों ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट से पूछा है कि प्रोफेसर के अकाउंट की कथित हैकिंग का सवाल उठाने के बजाय उसे ही सजा क्यों दे दी गई. लोगों ने मांग की है कि एक महिला के लॉक्ड इंस्टाग्राम प्रोफाइल में मौजूद प्राइवेट फोटो किसी अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट के हाथ में कैसे पहुंचे, इसकी भी जांच होनी चाहिए. उनका कहना है कि संभव है प्रोफेसर का अकाउंट या तो हैक किया गया या उनके प्रोफाइल तक पहुंच रखने वाले किसी व्यक्ति ने फोटो के स्क्रीनशॉट लेकर उसे सर्कुलेट किया है. लोगों ने इस मामले में यौन प्रताड़ना के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- PM Awas Yojana Rule: सरकार ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानिए नहीं तो रद्द हो जाएगा आवंटन
क्या कहा था स्टूडेंट के पिता ने शिकायत में
शिकायतकर्ता पिता ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को लिखे पत्र में कहा था कि हाल ही में मैं ये देखकर हैरान रह गया कि मेरा बेटा एक प्रोफेसर के कुछ फोटो देख रहा है, जिनमें उसने जानबूछकर सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए एक बेहद सेक्सी अंदाज में पोज बनाया हुआ था.
शिकायती पत्र में आगे कहा गया कि अपने अंडरगारमेंट्स पहने एक शिक्षिका को सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड करते हुए देखना मेरे लिए एक अभिभावक के रूप में बेहद शर्मनाक है, क्योंकि मैंने अपने बेटे को इस तरह की घोर अभद्रता और महिला शरीर के प्रदर्शन से बचाने की कोशिश की है. एक 18 वर्षीय छात्र के लिए गंदा, अश्लील और अनुचित है कि वह अपनी प्रोफेसर को पब्लिक प्लेटफार्म पर कम कपड़े पहनकर अपने शरीर का प्रदर्शन करते हुए देख सके.
यह भी पढ़ें- Air Fare Rules में हुआ बड़ा बदलाव, आम लोगों पर कैसे पड़ सकता है असर
प्रोफेसर ने कहा, 'कंगारू कोर्ट' ने किया फैसला, हाईकोर्ट से लगाऊंगी गुहार
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोफेसर ने यूनिवर्सिटी की तरफ से बर्खास्तगी के फैसले के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) से गुहार लगाने का निर्णय लिया है. उन्होंने पुलिस को भी शिकायत दी है. शिकायत में उन्होंने कहा, एक 'कंगारू कोर्ट' आयोजित की गई, जहां मुझसे कोई कारण या स्पष्टीकरण लिए बिना ही मेरे ऊपर रंगभेदी यौन टिप्पणियां की गईं और आपत्तिजनक आरोप लगाए गए. साथ ही मुझे डराया, धमकाया गया और ताने मारे गए.
यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty के साथ शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, एक्ट्रेस ने शेयर की दिल दहलाने वाली तस्वीर
यूनिवर्सिटी जॉइन करने से पहले अपलोड की थी फोटो
प्रोफेसर ने पुलिस को दी शिकायत में आगे कहा, इंस्टाग्राम पर एक ब्लू स्विमसूट में मेरी दो फोटो थीं, जो मेरे कमरे में क्लिक की गई थीं. इन्हें मैंने पिछले साल यूनिवर्सिटी में जॉब शुरू करने से कई महीने पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. कोई मतलब नहीं है कि वे फोटो अब भी किसी की पहुंच में हों, क्योंकि इंस्टाग्राम स्टोरी केवल 24 घंटे के लिए ही LIVE होती है. इससे भी ज्यादा अहम बात ये है कि मेरा इंस्टाग्राम प्रोफाइल 'प्राइवेट' है 'पब्लिक' सेटिंग्स पर नहीं है. ऐसे में कई महीने बाद एक स्टूडेंट उन दो फोटो को नहीं देख सकता है. यह मेरे लिए एक रहस्य है कि यूनिवर्सिटी उन फोटोज को कैसे एक्सेस कर सकती है.
यह भी पढ़ें- 36 साल का है ये बल्लेबाज, वनडे में कर रहा भारत की कप्तानी, पढ़ें फिर भी क्यों बता रहा खुद को बोझ
प्रोफेसर का कहना- मेरे निजी फोटो अजनबियों के हाथों में थे
शिकायत में प्रोफेसर ने कहा, यूनिवर्सिटी की 'कंगारू कोर्ट' में मैं बेहद शोषित महसूस कर रही थी. मैं एक ऐसी मीटिंग में थी, जहां मेरी निजी फोटोज बिना मेरी सहमति के अजनबी लोगों को सर्कुलेट की जा रही थी. इस तरह की इंस्टाग्राम स्टोरीज तक किसी दूसरे की पहुंच हो पाना हैकिंग के जरिए ही संभव है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्विम सूट पहनने पर महिला प्रोफेसर बर्खास्त, यूनिवर्सिटी ने मांगे 99 करोड़ रुपये, जानिए कारण