डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पाकिस्तानी कब्जे वाले हिस्से को 'आजाद कश्मीर' बताने वाले केरल (Kerala) के विधायक केटी जलील (KT Jaleel) की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. केरल की एक स्थानीय अदालत ने पुलिस के इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है.

पढ़ें- VL-SRSAM: राडार को भी चकमा देती है ये मिसाइल, DRDO और भारतीय नेवी ने किया सफल टेस्ट

जलील ने फेसबुक पोस्ट में बताया था आजाद कश्मीर

केटी जलील माकपा (CPI-M) के समर्थन से विधायक निर्वाचित हुए थे. जलील ने स्वतंत्रता दिवस से 4-5 दिन पहले फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी. इस पोस्ट में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (POK) को आजाद कश्मीर बताया था. जलील ने लिखा था- पाकिस्तान के साथ मौजूद कश्मीर के हिस्से को आजाद कश्मीर के नाम से जानते हैं. पाकिस्तान सरकार का इस इलाके में सीधा कोई हस्तक्षेप नहीं है. केवल वहां की करेंसी और सैन्य सहायता ही पाकिस्तान के नियंत्रण में है. आजाद कश्मीर की अपनी सेना है.

जलील ने पोस्ट में आगे लिखा था- राष्ट्रपति (पाकिस्तान के) जिया-उल-हक (Zia-ul-Haq) के कार्यकाल में दोनों की सेना भी एक ही थी. पाकिस्तान सरकार के पास पाक कब्जे वाले कश्मीर में कोई अहम प्रशासनिक शक्ति नहीं है.

पढ़ें-Parshuram Politics: राम के साथ-साथ परशुराम के भरोसे UP में BJP, ये है ब्राह्मण वोटरों को लुभाने की नई रणनीति

जमकर हुई थी इस पोस्ट के लिए आलोचना

जलील का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सभी ने उनकी इस पोस्ट को देश विरोधी बताते हुए जमकर आलोचना की थी. पठानमथिट्टा (Pathanamthitta) के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हिंदुवादी नेता अरुण मोहन (Arun Mohan) ने जलील के खिलाफ पुलिस को शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज नहीं किया था.

पढ़ें- INDIGO के विमान का इंजन उड़ान भरते समय खराब, गोवा एयरपोर्ट पर नेवी रेस्क्यू टीम ने किया बचाव

इसके बाद अरुण ने थिरुवाला (Thiruvalla) की फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए पुलिस को केटी जलील के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
latest news kerla updates Court directs Police to file a case against KT Jaleel Facebook post Azad Kashmir
Short Title
Kerala के विधायक जलील की मुश्किल बढ़ी, आजाद कश्मीर कमेंट के लिए दर्ज होगी FIR
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KT Zaleel
Date updated
Date published
Home Title

Kerala के विधायक जलील की मुश्किल बढ़ी, आजाद कश्मीर कमेंट के लिए दर्ज होगी FIR