डीएनए हिंदी: दशहरा (Dussehra) की छुट्टियां शुरू होने से पहले कामकाज के आखिरी दिन शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में देर रात 9 बजे तक सुनवाई की गई. यह सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली बेंच ने की, जिसमें उनके साथ जस्टिस हिमा कोहली (Justice Hima Kohli) मौजूद थीं. इस बेंच ने एक दिन में सूचीबद्ध किए गए सभी 75 मामलों की सुनवाई पूरी की और उनमें आगे की कार्रवाई के लिए आदेश पारित किए. इसे अनूठा उदाहरण माना जा रहा है. पिछले महीने भी जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली एक बेंच ने सुनवाई करने के लिए सामान्य से ज्यादा समय तक काम किया था. उस बेंच में जस्टिस चंद्रचूड़ के साथ जस्टिस एएस बोपन्ना (Justice AS Bopanna) मौजूद थे.

इससे पहले चीफ जस्टिस यूयू ललित (Chief Justice UU Lalit) ने भी एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट का समय सुबह 10.30 बजे के बजाय सुबह 9 बजे शुरू करने की अपील सभी जजों से की थी. 

पढ़ें- PFI Ban: सिर्फ बैन पर खत्म नहीं होगी बात, पढ़ लें UAPA में प्रतिबंध लागू करने की पूरी कानूनी प्रक्रिया

तय समय से पांच घंटे ज्यादा समय तक सुने मामले

जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा की बेंच ने रोजाना सुनवाई के लिए तय समय से शुक्रवार को करीब 5 घंटे ज्यादा तक मुकदमों की सुनवाई की. बेंच ने सामान्य दिनों की तरह ही सुबह 10.30 बजे मुकदमों की सुनवाई की शुरुआत की, लेकिन रोजाना के लिए तय समय दोपहर 4 बजे अदालत स्थगित नहीं की गई. बेंच ने इसके बाद भी सभी लिस्टेड मुकदमों की सुनवाई जारी रखी और रात 9.10 बजे सभी 75 मुकदमों की सुनवाई पूरी हो जाने के बाद ही कार्रवाई स्थगित की. 

पढ़ें- जनसंख्या नियंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- हर समस्या का हल सीधे अदालत आने से नहीं होगा

वकील से कहा- चिंता न करें, आज मेरे परिजन इंतजार नहीं करेंगे

शुक्रवार सुबह बेंच के सुनवाई शुरू करने पर एक वकील ने पेश होकर अपना बेहद महत्वपूर्ण केस सबसे आखिर में लिस्टेड किए जाने की बात कही. इस पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने उन्हें हर हाल में सुनवाई किए जाने का आश्वासन दिया. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, चिंता न करें, मैंने अपने परिजनों को कहा है कि आज मैं सभी लिस्टेड केस सुनने के बाद ही घर आऊंगा. मैंने उन्हें कहा है कि आज वे मेरा इंतजार न करें.

पढ़ें- Pinaka Rocket Deal: आर्मीनिया से डील में भारत करेगा एक तीर से दो शिकार, जानिए इससे कैसे घिरेगा पाकिस्तान

अगले 9 दिन बंद रहेगी शीर्ष अदालत

सुप्रीम कोर्ट में अगले 9 दिन तक सुनवाई नहीं की जाएगी. इस दौरान दशहरा का अवकाश रहेगा. बेंच ने रात में कार्रवाई स्थगित करने से पहले सभी वकीलों और कोर्ट स्टाफ को धन्यवाद कहा. बेंच ने कहा, सभी को छुट्टियों की शुभकामनाएं. हम आप सभी की सुनवाई कर बेहद खुश हैं. हमारे धैर्यवान कोर्ट स्टाफ के आभारी हैं. हम अपने सभी कर्मचारियों- सभी चपरासियों का धन्यवाद करते हैं. इस पर एक वकील ने दोनों जजों को बार के युवा सदस्यों के लिए मिसाल तय करने के लिए बधाई दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Latest News Justice DY Chandrachud headed Supreme Court bench sits till 9 pm for 75 cases in a day
Short Title
Justice DY Chandrachud की सुप्रीम कोर्ट बेंच रात 9 बजे तक बैठी, 75 मुकदमों की सु
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Supreme Court Of India Bench
Date updated
Date published
Home Title

Justice DY Chandrachud की सुप्रीम कोर्ट बेंच ने रात 9 बजे तक सुने 75 मुकदमें