डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे अरसे बाद अपनी 'चेज किंग (Chase King)' की इमेज को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में धमाकेदार शुरुआत दी है. उनकी 53 गेंद में नॉटआउट 82 रन की धुआंधार पारी से भारत ने पहले ही मैच में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Ind vs Pak) को 4 विकेट से हरा दिया है. इसे भारतीयों के लिए Diwali 2022 का जोरदार तोहफा माना जा रहा है.
इस जोरदार पारी के दौरान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही वे कई नए रिकॉर्ड बनाने के मुहाने पर भी पहुंच गए हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने का भी है, जिसकी लिस्ट में विराट कोहली ने एकसाथ दो-दो दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए अपने लिए टॉप-3 में जगह बना ली है. अब उनके निशाने पर अगले मैच में ऐसे खिलाड़ी के रनों का आंकड़ा रहेगा, जिन्हें 'टी-20 किंग' कहा जाता है.
पढ़ें- Ind vs Pak: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, पढ़ें रिपोर्ट
विराट के हो गए हैं 927 रन
विराट कोहली ने साल 2012 में अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेला था. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच तक कोहली इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेल चुके हैं. उनके खाते में इन 22 मैच के दौरान अब 84.27 के औसत से 927 रन दर्ज हो चुके हैं, जिनमें 11 बार 50+ के स्कोर शामिल हैं. विराट ने अब तक 84 चौके लगाए हैं, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ लगाए 4 छ्क्के के साथ ही अब उनके खाते में 24 छक्के दर्ज हो गए हैं.
पढ़ें- IND vs PAK: मेलबर्न में चला कोहली का बल्ला, पाकिस्तान को धूल चटाकर भारत ने लिया हार का बदला
रोहित-दिलशान को छोड़ा पीछे
पाकिस्तान के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर थे. विराट से आगे इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चौथे नंबर पर और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान (Tilakratne Dilshan) तीसरे नंबर पर चल रहे थे. रोहित ने अब तक 34 मैच में 851 रन बनाए हैं, जबकि दिलशान के खाते में 35 मैच में 897 रन हैं. अब विराट इन दोनों दिग्गजों को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
अब टारगेट पर होंगे गेल-जयवर्धने
विराट कोहली से आगे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में अब वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (Chris Gayle) और श्रीलंका के दिग्गज माहेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ही बचे हैं. गेल ने 33 मैच में 965 रन, जबकि जयवर्धने ने 31 मैच में 1016 रन बनाए हैं. जयवर्धने टी-20 वर्ल्ड कप में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. अगले मैच में विराट के निशाने पर इन दोनों को पछाड़ने का टारगेट होगा.
Ind vs Pak: अपने पहले वर्ल्ड कप की पहली गेंद से छा गए अर्शदीप, फैंस कर रहे जय-जयकार
भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स जैसी हल्की टीम से होगा. ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस मैच में फिर से विराट कोहली के बल्ले की धूम देखने को मिलेगी और इसी मैच में वे गेल-जयवर्धने को पछाड़कर टी-20 वर्ल्ड कप के नंबर-1 बल्लेबाज बन सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs Pak: रन में पछाड़े Virat Kohli ने दो दिग्गज, अगले मैच में तोड़ देंगे इस टी20 किंग का रिकॉर्ड