डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal election 2022) में कांग्रेस के प्रचार अभियान की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के कंधों पर रहेगी. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व अपने भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'भारत जोड़ो यात्रा' में व्यस्त होने के कारण पार्टी महासचिव प्रियंका इन चुनावों में स्टार कैंपेनर का रोल प्ले करेंगी. प्रियंका के प्रचार अभियान का शेड्यूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को जारी कर दिया. प्रियंका गांधी राज्य में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत पहले ही कर चुकी हैं. उन्होंने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में 'परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली' (Parivartan Pratigya Rally) के साथ कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने का कैंपेन शुरू किया था.

पढ़ें- Himachal Election: भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानिए किसे-किसे मिला टिकट

चार बार जाएंगी हिमाचल प्रदेश, कुल 8 रैली-रोडशो करेंगी

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होने तक प्रियंका गांधी चार बार राज्य का दौरा करेंगी. इस दौरान वे कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में कुल 8 रैलियां व रोडशो में हिस्सा लेंगी. सबसे पहले वे 31 अक्टूबर को मंडी (Mandi) और कुल्लू (Kullu) जिलों में रैली करेंगी, जबकि इसके बाद 3 नवंबर को कांगड़ा (Kangra) और चंबा (Chamba), जबकि 7 नवंबर को हमीरपुर (Hamirpur) और ऊना (Una) जिलों में उनका दौरा होगा. प्रियंका मतदान से पहले आखिरी बार 10 नवंबर को हिमाचल पहुंचेंगी और शिमला (Shimla) व सिरमौर (Sirmaur) में रोड शो और रैलियां करेंगी.

पढ़ें- गैंगस्टर अतीक अहमद के बदले बोल, पेशी के दौरान बोला- बहादुर और ईमानदार सीएम हैं योगी आदित्यनाथ

परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली में किया ओल्ड पेंशन स्कीम लौटाने का वादा

परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली के दौरान प्रियंका ने हिमाचल प्रदेश की जनता से सरकारी नौकरियों में ओल्ड पेंशन स्कीम (old pension scheme) वापस लागू करने का वादा किया था. प्रियंका ने कहा था कि यदि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh assembly election) में कांग्रेस जीतकर सत्ता में वापसी करती है तो पहली कैबिनेट मीटिंग में ही यह वादा पूरा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने पहली कैबिनेट मीटिंग में ही राज्य में 1 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने का फैसला भी मंजूर कराने की घोषणा की थी.

पढ़ें- क्या Indian Cricket Team जाएगी पाकिस्तान? खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान

हिमाचल में कांग्रेस के पास नहीं है बड़ा चेहरा

राज्य में सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी का स्टार कैंपेनर बनना बेहद राहत भरी बात है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में पार्टी के पास कोई भी बड़ा चेहरा नहीं है. पार्टी राज्य में अपने सबसे बड़े नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के बिना चुनावी समर में उतर रही है, जिनका पिछले साल निधन हो गया था. हालांकि कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह की पत्नी को खड़ा किया है, लेकिन उनके समर्थन में स्थानीय कांग्रेसी नेता एकजुट नहीं हो पा रहे हैं. 

पढ़ें- Agra के इन गांवों में होती है बारूद की खेती, जान हथेली पर लेकर लोग करते हैं काम

इस बार त्रिकोणीय हो रहा मुकाबला

हिमाचल प्रदेश में इस बार चुनावी समर त्रिकोणीय होने की संभावना है. पंजाब में भाजपा और कांग्रेस को पछाड़कर सत्ता में काबिज हो चुकी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हिमाचल में बेहद तीखा इलेक्शन कैंपेन छेड़ रखा है. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ ही पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता लगातार हिमाचल प्रदेश में सक्रिय हैं. 

उधर, सत्ताधारी भाजपा भी कोई कमी नहीं छोड़ रही है. हिमाचल प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का गृह राज्य है, इस कारण यहां सत्ता बरकरार रखना उनके लिए निजी चुनौती भी है. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत कई वरिष्ठ भाजपा मंत्री लगातार हिमाचल में सक्रिय दिखे हैं. केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने राज्य को देश की चौथी वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन ऊना से दिल्ली तक चलाकर नई सौगात भी दी है.

पढ़ें- अमित शाह ने क्यों कहा, MCD चुनाव में AAP निर्भर चुनें या आत्मनिर्भर?

12 नवंबर को है मतदान, 8 दिसंबर को रिजल्ट

पिछले शुक्रवार को भारतीय चुनाव आयोग (Election Commision Of India) ने हिमाचल प्रदेश का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था. राज्य में 12 नवंबर को मतदान होना है, जबकि 8 दिसंबर को मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा. पिछले चुनाव में  भाजपा ने राज्य की 44 विधानसभा सीट में से 21 पर जीत हासिल करते हुए सत्ता में कदम रखा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News Himachal election 2022 updates Priyanka Gandhi will play star campaigner role for Congress
Short Title
कांग्रेस की स्टार कैंपेनर रहेंगी प्रियंका गांधी, चुनावी शेड्यूल जारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Gandhi
Date updated
Date published
Home Title

Himachal Election: कांग्रेस की स्टार कैंपेनर रहेंगी प्रियंका गांधी, चुनावी शेड्यूल जारी