डीएनए हिंदी: पूरे देश में चर्चित रहे गुरुग्राम (Gurugram) के रेयान स्कूल मर्डर केस (Ryan School Murder Case) के आरोपी छात्र प्रिंस (बदला हुआ नाम) को पांच साल बाद जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बृहस्पतिवार को उसे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. साल 2017 में प्रिंस को अपने ही स्कूल के 7 साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर (Pradyuman Thakur) की गला काटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस समय वह 16 साल का था और उसके बाद से ही हिरासत में था. अब वह पांच साल बाद 21 साल की उम्र में बाहर की दुनिया देखेगा. जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (Juvenile Justice Board) ने कुछ समय पहले उस पर नाबालिग के बजाय एडल्ट अपराधी के रूप में मुकदमा चलाए जाने की मंजूरी दी थी. 

पढ़ें- OYO, MakeMyTrip और Goibibo पर 392 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए CCI ने क्यों की कार्रवाई

पांच साल से लगातार हिरासत में रहने के कारण दी जमानत

आरोपी छात्र की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की बेंच ने सुनवाई की. बेंच ने आरोपी के पांच साल से लगातार हिरासत में रहने की बात को ध्यान में रखकर जमानत दिए जाने की मंजूरी दी. हालांकि बेंच ने छात्र के लगातार प्रोबेशन ऑफिसर की निगरानी में रहने के साथ ही गुरुग्राम के सेशन जज की तरफ से तय शर्तों व नियमों के तहत जमानत मंजूर की है. 

पढ़ें- बीते दो साल में भारतीय ‘वेब 3.0’ स्टार्टअप बढ़कर हुए 450 से ज्यादा, चार बन चुके हैं यूनिकॉर्न  

बेहद पेचीदा रहा था रेयान स्कूल मर्डर केस

पांच साल पहले 8 सितंबर, 2017 को गुरुग्राम के रेयान स्कूल के टॉयलेट में 7 साल के स्टूडेंट प्रद्युमन ठाकुर को घायल हालत में पाया गया था. क्लास-2 के स्टूडेंट प्रद्युमन का गला कटा हुआ था और उससे खून बह रहा था. प्रद्युमन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. यह मामला बेहद चर्चित हुआ था. पुलिस ने पहले प्रद्युमन की हत्या के आरोप में स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया था. उस समय इसे कुकर्म के प्रयास में असफल रहने का मामला माना गया था. बाद में यह मामला सीबीआई (CBI) के हवाले कर दिया गया था. CBI ने 7 नवंबर को इस मामले में 11वीं कक्षा के छात्र प्रिंस को गिरफ्तार किया था. 

पढ़ें- Himachal Election: कांग्रेस के कैंपेन की स्टार होंगी प्रियंका गांधी, रैलियों और रोडशो का शेड्यूल तैयार

एग्जाम रद्द कराना चाहता था आरोपी छात्र

प्रिंस ने पूछताछ के बाद प्रद्युमन की हत्या की बात मानी थी. उसने बताया था कि वह स्कूल में होने जा रहे एग्जाम को टलवाना चाहता था और पेरेंट-टीचर मीटिंग को कैंसिल कराना चाहता था. इसी कारण उसने महज घायल करने के इरादे से टॉयलेट में प्रद्युमन का गला काट दिया था. हालांकि प्रिंस के पिता ने आरोप लगाया था कि उसके बेटे को पूछताछ के दौरान टॉर्चर किया गया और जबरन गुनाह कबूल कराया गया था. इसके बाद से ही प्रिंस लगातार हिरासत में चल रहा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News Gurugram ryan international school murder case accused student got bail after 5 years
Short Title
एग्जाम रुकवाने को काटा था 7 साल के छात्र का गला, अब 5 साल बाद मिली जमानत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Date updated
Date published
Home Title

एग्जाम रुकवाने को काटा था 7 साल के छात्र का गला, अब 5 साल बाद मिली जमानत