डीएनए हिंदी: गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Gandhinagar-Mumbai Vande Bharat Express train) का एक बार फिर एक्सीडेंट हो गया है. गुजरात (Gujarat) के आणंद (Anand) शहर में इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ने मंगलवार को एक 54 वर्षीय महिला को कुचल दिया. दोपहर करीब 4.37 बजे हुए इस एक्सीडेंट में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. रेलवे पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान बेतारिस आर्चीबाल्ड पीटर के तौर पर की गई है. आर्चीबाल्ड अहमदाबाद की रहने वाली थीं और आणंद में अपने एक रिलेटिव के घर जा रही थीं.
54-year-old woman run over by Vande Bharat Express train near Anand in Gujarat: Railway Police
— Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2022
गांधीनगर से मुंबई जा रही थी ट्रेन
रेलवे पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय ट्रेन गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल जा रही थी. ट्रेन का आणंद स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है. इस कारण उसकी गति बेहद तेज थी. एक्सीडेंट के समय मृतक महिला ट्रेन आने के बावजूद ट्रैक पार कर रही थी, लेकिन ट्रेन की गति का सही अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण वह उसकी चपेट में आ गई.
एक दिन पहले ओवैसी ने लगाया था पथराव का आरोप
सोमवार को AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और उनके साथी वारिस पठान ने भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव होने का आरोप लगाया था. दोनों नेता गुजरात में पार्टी के प्रचार के लिए जा रहे थे. बाद में वारिस पठान ने पथराव के बाद ट्रेन की खिड़की के शीशों में दरार आदि के फोटो भी जारी किए थे. हालांकि इस घटना की रेलवे ने पुष्टि नहीं की है.
एक महीने में हो चुके हैं कई हादसे
महज एक महीने पहले शुरू हुई यह ट्रेन अब तक कई बार एक्सीडेंट का शिकार हो चुकी है. देश की इस तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च किया था. इसके बाद यह ट्रेन 3 बार ट्रैक पर आ गए पशुओं से टकरा चुकी है.
गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्सीडेंट
- 6 अक्टूबर को वातवा से मणिनगर रेलवे स्टेशन के बीच चार भैंसों से टकराकर ट्रेन का फ्रंट पैनल टूटा.
- 7 अक्टूबर को आणंद रेलवे स्टेशन के करीब वंदे भारत एक्सप्रेस एक गाय से टकराई.
- 29 अक्टूबर को गुजरात के अतुल रेलवे स्टेशन के करीब बैल से टकराकर ट्रेन की फ्रंट नोंक टूटी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का फिर एक्सीडेंट, गुजरात में महिला को कुचला