डीएनए हिंदी: गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Gandhinagar-Mumbai Vande Bharat Express train) का एक बार फिर एक्सीडेंट हो गया है. गुजरात (Gujarat) के आणंद (Anand) शहर में इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ने मंगलवार को एक 54 वर्षीय महिला को कुचल दिया. दोपहर करीब 4.37 बजे हुए इस एक्सीडेंट में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. रेलवे पुलिस के मुताबिक, महिला की पहचान बेतारिस आर्चीबाल्ड पीटर के तौर पर की गई है. आर्चीबाल्ड अहमदाबाद की रहने वाली थीं और आणंद में अपने एक रिलेटिव के घर जा रही थीं.

पढ़ें- Vande Bharat Express Accident: क्यों कमजोर है वंदे भारत एक्सप्रेस का फ्रंट, समझिए आधुनिक ट्रेन के डिजाइन में क्या है दिक्कत?

गांधीनगर से मुंबई जा रही थी ट्रेन

रेलवे पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय ट्रेन गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल जा रही थी. ट्रेन का आणंद स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है. इस कारण उसकी गति बेहद तेज थी. एक्सीडेंट के समय मृतक महिला ट्रेन आने के बावजूद ट्रैक पार कर रही थी, लेकिन ट्रेन की गति का सही अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण वह उसकी चपेट में आ गई.

पढ़ें- Himachal Pradesh Assembly Election 2022: 5 साल में अमीर हुए 49 MLA, सबसे अमीर विधायक की संपत्ति 128 करोड़

एक दिन पहले ओवैसी ने लगाया था पथराव का आरोप

सोमवार को AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और उनके साथी वारिस पठान ने भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव होने का आरोप लगाया था. दोनों नेता गुजरात में पार्टी के प्रचार के लिए जा रहे थे. बाद में वारिस पठान ने पथराव के बाद ट्रेन की खिड़की के शीशों में दरार आदि के फोटो भी जारी किए थे. हालांकि इस घटना की रेलवे ने पुष्टि नहीं की है.

एक महीने में हो चुके हैं कई हादसे

महज एक महीने पहले शुरू हुई यह ट्रेन अब तक कई बार एक्सीडेंट का शिकार हो चुकी है. देश की इस तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च किया था. इसके बाद यह ट्रेन 3 बार ट्रैक पर आ गए पशुओं से टकरा चुकी है.

पढ़ें- Himachal Election: चुनाव से 4 दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के 26 नेताओं ने BJP का दामन थामा

गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्सीडेंट

  • 6 अक्टूबर को वातवा से मणिनगर रेलवे स्टेशन के बीच चार भैंसों से टकराकर ट्रेन का फ्रंट पैनल टूटा.
  • 7 अक्टूबर को आणंद रेलवे स्टेशन के करीब वंदे भारत एक्सप्रेस एक गाय से टकराई.
  • 29 अक्टूबर को गुजरात के अतुल रेलवे स्टेशन के करीब बैल से टकराकर ट्रेन की फ्रंट नोंक टूटी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest news Gandhinagar Mumbai Vande Bharat Express again in trouble runs over a woman in Gujarat
Short Title
गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का फिर एक्सीडेंट, गुजरात में महिला को कुचला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त
Caption

वंदे भारत एक्सप्रेस फिर दुर्घटनाग्रस्त

Date updated
Date published
Home Title

गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का फिर एक्सीडेंट, गुजरात में महिला को कुचला