डीएनए हिंदी: दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती चार साल के बच्चे को अस्पताल की तरफ से परोसी गई दाल में कॉकरोच मिलने पर हड़कंप मच गया. देश के सबसे प्रीमियर मेडिकल इंस्टीट्यूट की यह घटना सोमवार को उस समय सामने आई, जब ट्विटर पर एक यूजर ने ये जानकारी फोटो समेत ट्वीट में शेयर कर दी. एम्स प्रशासन के अधिकारी तत्काल दौड़ पड़े और सोशल मीडिया पर भी सफाई देने लगे. एम्स प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी है.
पढ़ें- Bihar Labour Trapped: Mizoram में अचानक ढही पत्थर की खदान, बिहार से काम करने गए 15-20 मजदूर दबे
क्या लिखा गया ट्वीट में
PTI के मुताबिक, ट्विटर पर सैफ जैदी नाम के एक युवक ने दाल से निकले कॉकरोच की फोटो शेयर करते हुए एम्स प्रशासन की बुराई की. उन्होंने लिखा. राष्ट्रीय राजधानी में काम कर रहे सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान में घटिया और डरावना कामकाज हो रहा है. एक चार साल के बच्चे को पेट की बेहद गंभीर सर्जरी के बाद @aiims_newdelhi में मिले पहले खाने में 'कॉकरोच दाल' परोसा जाना दुखद और विश्वास से परे बात है.
Pathetic and frightening state of affairs at the most prestigious Medical facility in National Capital- Serving „Cockroach Daal“ to a 4 year old as first meal post major stomach surgery @aiims_newdelhi Shocked beyond belief 😒 pic.twitter.com/FU2fu7LuxH
— sahil zaidi (@sahilzaidi3) November 13, 2022
एम्स ने शुरू कर दी है जांच
एम्स के सूत्रों के मुताबिक, इस ट्वीट के बाद पूरा अस्पताल प्रशासन सक्रिय हो गया. अधिकारी तत्काल बच्चे की तलाश करने लगे. सूत्रों ने यह भी बताया कि अस्पताल प्रशासन ने इस घटना को बेहद गंभीर माना है और पूरे मामले की जांच कर दोषी तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें- Tesla Car Accident: China में बेकाबू हो गई टेस्ला की ऑटोमेटिक कार, 2 की मौत और 3 घायल
दिन में ही तारीफ के कसीदे पढ़ रहे थे एम्स डायरेक्टर
पिछले महीने एम्स का डायरेक्टर पद संभालने वाले डॉक्टर एम. श्रीनिवास (AIIMS Director Dr M Srinivas) ने अस्पताल की तारीफ के कसीदे पढ़े थे. उन्होंने PTI को दिए इंटरव्यू में AIIMS दिल्ली को देश का सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित संस्थान बताते हुए कहा था कि यहां 'गुड गवर्नेंस' ही असली मकसद है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi AIIMS में 4 साल के मरीज बच्चे की दाल में निकला कॉकरोच, ट्विटर पर फोटो शेयर होने से हड़कंप