डीएनए हिंदी: फर्जी अफसर बनकर ठगी करने के दो बड़े मामले सामने आए हैं. इंडियन नेवी (Indian Navy) ने बुधवार को बताया कि फोर्स में कैप्टन होने का ढोंग कर एक ठग ने बहुत सारे युवकों से मोटी रकम ठग ली है. उसने यह ठगी नौकरी दिलाने के नाम पर की.
उधर, गुरुग्राम (Gurugram) में साइबर क्राइम पुलिस ने एक युवक को दबोचा है, जिसके ऊपर इंस्टाग्राम (Instagram) पर पायलट बनकर दोस्ती करने के बाद कम से कम 30 महिलाओं से ठगी करने का आरोप है.
यह भी पढ़ें- हमने सुनवाई क्या टाली आपने तो सरकार बना ली', BJP-शिंदे सरकार पर SC का तंज
डिफेंस मिनिस्ट्री का नकली लेटर दिखाकर ठग रहा था फर्जी नेवी कैप्टन
इंडियन नेवी के PRO के मुताबिक, नेवल पुलिस को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर एक नेवी कैप्टन के ठगी करने की कई शिकायत मिली थी. इसके बाद जांच में सामने आया कि खुद को कैप्टन समीर सिंह बताने वाला ठग इंडियन नेवी में तैनात नहीं है. आंबेरनाथ ईस्ट (Ambernath East) से अपना ठगी का धंधा ऑपरेट कर रहा यह फर्जी कैप्टन युवाओं को डिफेंस मिनिस्ट्री का नकली लेटर दिखाता था, जिसमें मुंबई (Mumbai) के कोलाबा (Colaba) स्थित पोर्ट पर मौजूद INS Kunjali में भर्ती चलने की बात कही गई थी.
यूनिफॉर्म और अन्य पेपरवर्क के नाम पर ठग लेता था पैसे
PRO के मुताबिक, वह नौकरी करने के इच्छुक युवकों से एप्लिकेशन फीस, यूनिफॉर्म्स व अन्य पेपरवर्क के नाम पर रकम ठगता है और उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने का वादा कर गायब हो जाता है. नेवल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- MP EOW Raid: छापेमारी के लिए आई टीम को देख क्लर्क ने खाया जहर, मशीन से गिनना पड़ा कैश
गुरुग्राम पुलिस की पकड़ में आया फर्जी पायलट 25 साल का है
उधर, गुरुग्राम में पायलट बनकर महिलाओं को ठग रहे युवक को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम ने मंगलवार को सेक्टर-43 से दबोचा था. उसकी पहचान 25 वर्षीय हेमंत शर्मा के तौर पर हुई है. उसके कब्जे से ठगी में उपयोग किया गया डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन व सिमकार्ड भी बरामद कर लिया गया. बुधवार को उसे सिटी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- बर्मिंघम से लापता हुए श्रीलंका के 2 एथलीट, अधिकारियों ने सरेंडर कराए बचे हुए खिलाड़ियों के पासपोर्ट!
150 महिलाओं को भेजी थी फ्रेंड रिक्वेस्ट
गुरुग्राम पुलिस के ASP क्राइम प्रीतपाल सिंह सांगवान (Preet Pal Singh Sangwan) के मुताबिक, हेमंत शर्मा के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसने खुद को पायलट दिखाकर दोस्ती की थी. इसके बाद 1 लाख रुपये से ज्यादा की रकम अपने खाते में ट्रांसफर करा ली. इस शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने हेमंत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में हेमंत ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर एक नकली अकाउंट बनाया था. इसमें उसने खुद को पायलट दिखाया था और 150 महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. उसने खासतौर पर एयरलाइन क्रू मेंबर्स को दोस्त बनाया था. इसके बाद उसने दोस्त बनीं महिलाओं से अपने खाते में पैसे उधार मांगने शुरू कर दिए. जो महिला पैसे भेज देती, वो उससे कांटेक्ट खत्म कर देता था. इस तरह वह अब तक 30 महिलाओं को ठग चुका है.
यह भी पढ़ें- ताइवान की सीमा में घुसे 27 चीनी लड़ाकू विमान, क्या शुरू हो गया है युद्ध?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Cyber Crime: इंस्टाग्राम पर एक फर्जी पायलट ने ठगी 30 महिलाएं, इंडियन नेवी में भी फर्जी कैप्टन ने किया जॉब फ्रॉड