डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर उपचुनाव में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना (Shiv Sena) का समर्थन करने का ऐलान कर दिया. कांग्रेस और ठाकरे गुट महाराष्ट्र की सत्ता में रहे महाविकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन में सहयोगी हैं. कांग्रेस की इस घोषणा के साथ ही अंधेरी उपचुनाव में मुकाबला रोचक हो गया है, जिसे मुंबई के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में दशहरा रैली (Dussehra Rally) के लिए कोर्टरूम में फाइट के बाद ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के बीच पहली चुनावी टक्कर माना जा रहा है. दो बार शिव सेना विधायक रहे रमेश लटके (Shiv Sena MLA Ramesh Latke) के इस साल मई में निधन से खाली हुई अंधेरी (पूर्वी) सीट पर 3 नवंबर को मतदान होना है, जबकि 6 नवंबर को मतगणना की जाएगी. इसे मुख्यमंत्री शिंदे के लिए पॉपुलेरिटी टेस्ट भी माना जा रहा है.
पढ़ें- Dussehra Rally: महाराष्ट्र में विरासत 'जंग', उद्धव ठाकरे या एकनाथ शिंदे, किसका साथ देंगे शिवसैनिक?
दोनों गुटों ने मांगा हुआ है शिवसेना का 'तीर-धनुष' चुनाव चिह्न
अंधेरी उपचुनाव पर इस कारण भी सभी की नजर टिकी हुई है, क्योंकि शिवसेना के दोनों ही गुटों ने उसके चुनावी चिह्न 'तीर-धनुष' पर दावा ठोका हुआ है. फिलहाल यह मुद्दा भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) में लंबित है, जो चुनाव चिह्न आवंटन के लिए 'असली' शिवसेना कौन सी है, इस मुद्दे पर सुनवाई कर रहा है.
शिंदे गुट के साथ खड़ी हुई है भाजपा
महाराष्ट्र की सत्ता में शिंदे गुट की सहयोगी पार्टी बनी भाजपा ने इस उपचुनाव के लिए भी उसे समर्थन का ऐलान किया हुआ है. दोनों पार्टियों ने मिलकर मुरजी पाटिल (Murji Patil) पर दांव खेला है, जो बृहनमुंबई नगर निगम (BMC) के पूर्व पार्षद हैं. ठाकरे गुट की तरफ से चुनाव में दिवंगत रमेश लटके की पत्नी रूतुजा लटके (Rutuja Latke) को टिकट दिए जाने की संभावना है.
पढ़ें- रिलायंस अस्पताल को उड़ाने, अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
पवार गुट भी देगा ठाकरे गुट को समर्थन
कांग्रेस का समर्थन ठाकरे गुट को मिलने के बाद यह विधानसभा उपचुनाव पूरी तरह से आमने-सामने की भिड़ंत बन गया है. शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP भी ठाकरे गुट के उम्मीदवार का समर्थन करेगी, इसकी घोषणा शरद पवार ने सोमवार को ही उपचुनाव की घोषणा के तत्काल बाद पुणे में मीडिया से बातचीत में कर दी थी. NCP भी शिवसेना और कांग्रेस के महाविकास आघाड़ी गठबंधन की तीसरी पार्टी है.
पढ़ें- Dussehra Rally: मुंबई में शिवसेना vs शिवसेना, जुटने लगी ठाकरे और शिंदे समर्थकों की भीड़
उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा का हिस्सा है अंधेरी (पूर्वी) सीट
अंधेरी ईस्ट विधानसभा मुंबई सबर्बन जिले में स्थित 26 विधानसभा सीटों में से एक है और उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट के दायरे में आती है. इस लोकसभा सीट साल 2019 में भाजपा के समर्थन से शिवसेना के गजानन कीर्तीकार (Gajanan Kirtikar) ने कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) को करीब 2.60 लाख वोट से हराकर जीती थी. Andheri East Assembly constituency पर भी साल 2014 तक कांग्रेस का ही कब्जा था. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में रमेश लटके ने कांग्रेस के तत्कालीन विधायक सुरेश शेट्टी (Suresh Shetty) को हराकर यह सीट जीती थी और इसके बाद साल 2019 में भी इस पर कब्जा बरकरार रखा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उपचुनाव में ठाकरे गुट को मिला कांग्रेस का समर्थन, शिवसेना गुटों की है पहली चुनावी भिड़ंत