डीएनए हिंदी: गुजरात (Gujarat) के कंपकंपा देने वाले बिल्किस बानो गैंगरेप मामले (Bilkis Bano Gangrape Case) के दोषियों को जेल से राज्य सरकार नहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिहाई दी है. कम से कम गुजरात सरकार ने इस रिहाई के खिलाफ अपील की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से यही कहा है. राज्य सरकार ने एफिडेविट में कहा है कि उम्र कैद की सजा पाए 11 दोषियों की सजा माफी और वक्त से पहले रिहाई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी थी. यह मंजूरी इन कैदियों के 'अच्छे व्यवहार' के आधार पर दी गई है. एफिडेविट में कहा गया है कि इन 11 दोषियों ने अपनी सजा के 14 साल पूरे कर लिए थे और उन्हें 'अच्छा व्यवहार' पाए जाने के कारण रिहा किया गया है.

पढ़ें- कौन है Bilkis Bano? क्यों सरकार ने बिलकिस गैंगरेप के 11 आरोपियों को दी रिहाई? जानें दिल दहला देने वाली पूरी कहानी

रिहाई के खिलाफ थी सरकारी एजेंसियां

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एफिडेविट में राज्य सरकार ने यह भी माना है कि सरकारी एजेंसियां इन दोषियों की रिहाई के खिलाफ थीं. एफिडेविट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक, सीबीआई (मुंबई), स्पेशल जज मुंबई (CBI) ने इनकी रिहाई का विरोध किया था.

पढ़ें- Rape Case: अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव निलंबित, रेप के आरोपी हैं सीनियर IAS जितेंद्र

15 अगस्त को रिहा किए थे 11 दोषी

राज्य सरकार ने  15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिल्किस बानो मामले के 11 सजायाफ्ता दोषियों की उम्र कैद की सजा माफ कर दी थी. उन्हें गोधरा उपकारागार (Godhra sub-jail) से रिहा कर दिया गया था, जहां वे सजा के 18 साल काट चुके थे. 

पढ़ें- Bilkis Bano Case: दोषियों की रिहाई के मामले में 6,000 लोगों की सुप्रीम कोर्ट से अपील, रद्द किया जाए ये फैसला

राज्य सरकार के इस कदम की पूरी दुनिया में आलोचना की गई थी. देश में भी विपक्षी दलों से लेकर विभिन्न महिला संगठनों ने इसे महिला विरोधी कदम बताया था. यह आलोचना उस समय और ज्यादा तेज हो गई थी, जब रिहाई के बाद इन 11 दोषियों का मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया था. इस रिहाई के खिलाफ बहुत सारे लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

पढ़ें- सिसोदिया के बाद अब DDC के वाइस चेयरमैन पर शिकंजा, LG ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

3 मार्च, 2002 को किया गया था बिल्किस से गैंगरेप

बिल्किस बानो के साथ 3 मार्च, 2002 को एक उन्मादी भीड़ ने गैंगरेप किया था. गुजरात के दाहोद (Dahod) जिले के लिमखेड़ा तालुका में हुई इस घटना में भीड़ ने 14 लोगों की हत्या भी कर दी थी, जिनमें बिल्किस की 3 साल की बेटी सालेहा भी शामिल थी. यह घटना गोधरा जिले में अयोध्या से लौट रहे हिंदू कारसेवकों से भरी ट्रेन को तेल छिड़ककर जला देने के बाद हुए दंगों के दौरान की गई थी. बिल्किस बानो गैंगरेप के दौरान गर्भवती थी. इसके बावजूद दंगाइयों ने उसके साथ ऐसा नृशंस काम किया था.

पढ़ें- RSS चीफ भागवत के साथ बातचीत पर मुस्लिम धर्मगुरुओं की 'मुहर', कहा-नफरत के माहौल को बदलना जरूरी

राज्य सरकार ने जेल कमेटी की सिफारिश पर दी थी सजा माफी

राज्य सरकार ने इस केस में सजा पा चुके 11 दोषियों को सजामाफी दी थी. यह फैसला जेल एडवाइजरी कमेटी (Jail Advisory Committee) की सर्वसम्मत सिफारिश के आधार पर किया गया था. इस सिफारिश में इन दोषियों को 'अच्छे व्यवहार' के आधार पर रिहा करने के लिए कहा गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News Bilkis Bano case Gujrat Govt tells supreme court Home Ministry approved release of convicts
Short Title
Bilkis Bano Case में गृह मंत्रालय ने मंजूर की थी रिहाई, गुजरात सरकार का एफिडेविट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बिलकिस बानो
Caption

बिलकिस बानो

Date updated
Date published
Home Title

Bilkis Bano Case में गृह मंत्रालय ने मंजूर की थी रिहाई, गुजरात सरकार ने एफिडेविट में ये कहा