डीएनए हिंदी : बिहार (Bihar) में बुधवार को विधानसभा में नवगठित गठबंधन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया. हालांकि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली नई सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. भाजपा विधायकों ने हंगामे के बीच विधानसभा से वॉकआउट कर दिया. इस दौरान हुई गिनती में सरकार को 160 विधायकों ने अपना समर्थन दिया है.
We (RJD and JDU) have taken the pledge to work together for the development of Bihar. Leaders from across the country called me and congratulated me on this decision and I urged all of them to fight together in the 2024 elections: Bihar CM Nitish Kumar in Legislative Assembly pic.twitter.com/gUUmXuujMm
— ANI (@ANI) August 24, 2022
बहुमत साबित करने से पहले नीतीश ने बोला भाजपा पर हमला
बहुमत साबित करने से पहले विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. नीतीश ने कहा, दिल्ली प्रचार कर रही है कि बिहार में कोई काम नहीं हो रहा है. भाजपा बताए कि आजादी में उसका क्या योगदान है. आप चाहें जितना दुष्प्रचार कीजिए, हम एक-एक घर में जाकर अपनी बात रखेंगे. 5 साल बीत गए. विधानसभा चुनाव में कोशिश की गई कि हम खत्म हो जाएं. हमें अच्छा लग रहा था. सुशील कुमार मोदी डिप्टी सीएम थे. उन्हें दोबारा नहीं बनाया. पहले वाले केवल 2 लोगों को मंत्री बनाया.
पढ़ें- CBI-IT और ED को बीजेपी का जमाई क्यों बता रहे हैं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव?
नीतीश ने कहा, 2017 में मीटिंग के दौरान हमने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बना दीजिए. मना कर दिया. अरे अब तो कर दीजिए. आजकल तो प्रचार खाली दिल्ली का होता है. हम यहां काम करते हैं और नाम दिल्ली वालों का हो रहा है. इससे पहले तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने भी भाजपा पर करारा हमला किया.
Some Bihar BJP MLAs walked out of the State Legislative Assembly
— ANI (@ANI) August 24, 2022
You (BJP MLAs) are all running away? You will only get a position in your party if you say things against me. You all must have got orders from your superior bosses: Bihar CM Nitish Kumar in Legislative Assembly pic.twitter.com/VpDh7JShio
भाजपा ने किया विरोध में वॉकआउट
नीतीश कुमार के भाषण के दौरान भाजपा विधायकों ने विरोध करते हुए शोरगुल शुरू कर दिया. इस पर नीतीश ने कहा, जितना ज्यादा आप शोर मचाएंगे, उतना ही बड़ा पद दिल्ली में मिलेगा. इसलिए आप खूब शोर करिए. इस कमेंट के विरोध में भाजपा नेता सदन से बाहर चले गए. इस पर नीतीश बोले- ये तो भाग खड़े हुए हैं.
पढ़ें- Bihar Floor Test: विजय कुमार सिन्हा ने दिया बिहार विधानसभा के स्पीकर पद से इस्तीफा
इसके बाद पारित कराया गया विश्वास मत
भाजपा के वॉक आउट के बीच ही सदन में विश्वास मत पास कराया गया. घोषणा की गई कि बिहार सरकार ने बहुमत साबित कर दिया है. इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में मतदान कराने की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष का कार्यवाहक पद संभाल रहे उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने भी मतदान कराने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.
पढ़ें- CBI Raids: गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल पर भी सीबीआई की छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला
The election for Bihar Assembly Speaker will take place on 26th August: Maheshwar Hazari, Deputy Speaker of the Bihar Legislative Assembly pic.twitter.com/lVYT6LXiEy
— ANI (@ANI) August 24, 2022
अंदर आए भाजपा विधायकों ने दोबारा किया वॉकआउट
इस दौरान सदन में वापस लौट आई भाजपा ने गिनती का विरोध किया. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आपने प्रस्ताव पारित करा दिया है तो मतदान की क्या जरूरत है. इसके बावजूद गिनती कराने की बात की गई. इस पर भाजपा विधायक दोबारा सदन से बाहर चले गए.
पढ़ें- बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेताओं के यहां ED और CBI की छापेमारी
बंद दरवाजों के अंदर कराई गई गिनती
भाजपा विधायकों के बाहर जाने के बाद सदन के दरवाजे बंद कर लिए गए. इस दौरान सदन के अंदर केवल महागठबंधन के MLA मौजूद रहे. इस गिनती के बाद सरकार के पक्ष में 160 विधायकों का समर्थन मिलने की घोषणा की गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नीतीश की सरकार ने साबित किया बहुमत, भाजपा का सदन से वॉकआउट, सत्ता पक्ष को मिले 160 वोट