डीएनए हिंदी: असम पुलिस ने बांग्लादेश के एक आतंकी संगठन से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ANI के मुताबिक, पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इन 1ौ जिहादियों के लिंक बांग्लादेश के खूंखार आतंकी संगठनों अंसरूल इस्लाम बांग्ला टीम (ABT) और अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े हुए हैं.

असम पुलिस के स्पेशल DGP (लॉ एंड ऑर्डर) जीपी सिंह ने बताया कि 11 जिहादियों को मोरीगांव (Morigaon), बारपेटा (Barpeta), गुवाहाटी (Guwahati) और गोलपाड़ा (Goalpara) जिलों से पकड़ा गया है. इस दौरान सेंट्रल एजेंसीज की टीम भी साथ थी. इनके लिंक ABIT और AQIS से जुड़े मिले हैं. एक आदमी को कोलकाता से दबोचा गया है. 

पुलिस के मुताबिक, यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इन आतंकियों की प्लानिंग क्या थी. कहीं असम में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तो ये लोग नहीं पहुंचे थे. सभी आतंकियों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- असम में अल-कायदा की नई तैयारी, जिहाद के लिए बांग्ला में निकाल रहा मैगजीन

भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा की गतिविधिया देखता है ABT और AQIS

असम पुलिस के मुताबिक, ये जिहादी बांग्लादेश के जिन आतंकी संगठनों ABT और AQIS से जुड़े हुए हैं, वे भारतीय उपमहाद्वीप (भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान) में ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) के आतंकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) की गतिविधियां संचालित करते हैं. 

सील कर दी गई है मोरीगांव में मदरसे की बिल्डिंग

पुलिस ने बताया कि मोरीगांव के शहरियागांव (Sahariagaon) इलाके के एक मदरसे जमीउल हुदा (Jamiul Huda Madrassa) में  भी संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिली है. यह मदरसा पकड़े गए जिहादियों के लिए सेफहाउस का काम करता है. इसे सील कर दिया गया है. पुलिस को पकड़े गए जिहादियों से बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपराधिक दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें जब्त करि लिया गया है. मामले में आगे जांच की जा रही है.

UAPA के तहत दर्ज कर लिया गया है मामला

मोरीगांव पुलिस की SP अपर्णा एन. ने बताया कि हमें मुस्तफा नाम के एक व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली थी, जो मोरियाबारी में एक मदरसा चलाता है. इस मदरसे में देश विरोधी गतिविधियां होती हैं और इसे अल-कायदा से जुड़े बांग्लादेशी आतंकी संगठन ABT से पैसा मिल रहा है. इसके बाद UAPA की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

Police superintendent Morigaon Aparna N

एसपी के मुताबिक, जांच के दौरान इस संगठन से जुड़े एक व्यक्ति को कोलकाता से, जबकि एक को बारपेटा से गिरफ्तार किया गया. वे राष्ट्र-विरोधी और आतंकी फंडिंग गतिविधियों में शामिल थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच और बैंक खाते का विश्लेषण किया जा रहा है.

टूरिस्ट और मेडिकल वीजा पर बांग्लादेश से कर रहे एंट्री

पिछले महीने आई मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के टॉप सूत्रों के हवाले से असम में बांग्लादेशी जिहादियों की बड़े पैमाने पर घुसपैठ की जानकारी दी गई थी. सूत्रों ने बताया था कि बांग्लादेशी आतंकी संगठनों से जुड़े ये जिहादी टूरिस्ट और मेडिकल वीजा पर सीमा पार कर असम में आ रहे हैं और फिर यहीं नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में गायब हो रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमांत बिस्वा शर्मा (Himanta Biswa Sharma) ने भी पिछले महीने कहा था कि बहुत सारे कट्टरपंथी तत्व राज्य में सक्रिय हैं. 

पहले भी पकड़े जा चुके हैं बांग्लादेशी आतंकी

06 मार्च 2022 को असम पुलिस ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन के 5 जिहादी पकड़े थे.

18 अप्रैल 2022 को त्रिपुरा पुलिस ने 3 बांग्लादेशी आतंकी पकड़े थे, जिन्हें असम को सौंपा गया था.

Url Title
Latest news Assam updates Assam Police arrested 12 jihadis linked with Bangladeshi terror group Ansarul Islam
Short Title
असम में 11 जिहादी पकड़े गए, अलकायदा के बांग्लादेश आतंकी संगठन से है लिंक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
assam police
Date updated
Date published
Home Title

Terrorist Arrest: असम के चार जिलों से 11 जिहादी दबोचे, अलकायदा से जुड़े हैं तार, चार महीने में तीसरी बड़ी कार्रवाई