डीएनए हिंदी: कश्मीरी पंडितों के खिलाफ टारगेट किलिंग के कारण घाटी में फैल रहे खौफ के बीच मंगलवार का दिन आतंकियों के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. सुरक्षाबलों ने बिजबेहड़ा (Bijbehara) में एक आतंकी को एनकाउंटर में मार गिराया, जबकि अवंतीपोरा (Awantipora) में CRPF के ASI के हत्यारे समेत 3 आतंकियों को मार दिया गया. अवंतीपोरा में मारे गए आतंकी सेना के शिविर पर आत्मघाती हमला करने की तैयारी कर रहे थे. उधर, श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) ने भी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) से जुड़े 3 हाइब्रिड आतंकियों को दबोचकर उनके कब्जे से बड़े पैमाने पर विस्फोटक बरामद किया है.
पढ़ें- गुजरात के Tribal इलाकों में जोर लगा रहे पीएम नरेंद्र मोदी, समझिए क्यों अहम हैं जनजातीय वोटर्स
पुलवामा के अवंतीपोरा में ढेर आतंकियों में एक पाकिस्तानी
पुलवामा (Pulwama) जिले के अवंतीपोरा इलाके के खांदीपोरा (Khandipora) में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच देर रात तक एनकाउंटर चला, जिसमें 3 आतंकी ढेर कर दिए गए. यहां सुरक्षाबलों के तलाशी शुरू करने के बाद आतंकियों के फायरिंग करने पर एनकाउंटर शुरू हुआ. जम्मू और कश्मीर पुलिस के ADGP (Kashmir Region) के मुताबिक, एनकाउंटर में अवंतीपोरा पुलिस और सेना की 55RR बटालियन के जवानों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया. ये तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे. इनमें एक विदेशी आतंकी (पाकिस्तानी) और 1 स्थानीय आतंकी है. स्थानीय आतंकी का नाम मुख्तियार भट है, जो लश्कर का स्थानीय कमांडर था और जिसकी तलाश CRPF के एक ASI और 2 RPF जवानों की हत्या समेत कई अन्य आतंकी वारदातों में चल रही थी.
#UPDATE | 3 terrorists killed in Awantipora encounter. Identification being ascertained. As per our source, 1 is FT & 1 local terrorist of LeT namely Mukhtiyar Bhat, involved in several terror crimes including killing of an ASI of CRPF & 2 RPF personnel: ADGP Kashmir
— ANI (@ANI) November 1, 2022
(file pic) pic.twitter.com/cn9sdljBsc
पढ़ें- Twitter को इस 'भारतीय' की सलाह से चला रहे मस्क, कोर टीम में किया है शामिल
सेना के कैंप पर फिदायीन हमले की तैयारी में था मुख्तियार
ADGP के मुताबिक, हमारे सूत्रों ने बताया है कि मुख्तियार और विदेशी आतंकी मिलकर सेना के किसी कैंप पर फिदायीन हमला (आत्मघाती हमला) करने की तैयारी कर रहे थे. उनके कब्जे से 1 AK-74 राइफल, 1 AK-56 राइफल और एक पिस्टल बरामद की गई है.
#AwantiporaEncounter: LeT cmdr Mukhtar Bhat among the 3 killed terrorists. As per source, he along with FT was going for a fidayeen attack on security forces camp. 1 AK-74 rifle, 1 AK-56 rifle & 1 pistol recovered. Police & Army averted a major terror incident: ADGP Kashmir
— ANI (@ANI) November 1, 2022
अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा में ढेर किया आतंकी
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir police) ने मंगलवार को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) जिले में एक आतंकी को एनकाउंटर में मार गिराए जाने की जानकारी ट्वीट में दी. अनंतनाग के सेमथान बिजबेहड़ा (Semthan Bijbehara) इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार दोपहर में एनकाउंटर शुरू हुआ था. पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों ने एक सूचना के आधार पर आतंकियों की तलाश में पूरा इलाका घेरकर तलाशी लेनी शुरू की थी. इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इसके बाद सेना ने भी जवाब फायरिंग की, जिसमें शाम तक एक आतंकी मारा जा चुका था.
J&K | An encounter has started at Semthan, Bijbehara area in Anantnag. Police and security forces are on the spot. Further details shall follow: J&K police
— ANI (@ANI) November 1, 2022
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/hI4AxoTJud
पढ़ें- Delhi Election: भाजपा करेगी इंटरनेट से वार, 50,000 डिजिटल योद्धा किए तैयार
श्रीनगर के हरनामबल में पकड़े गए हाइब्रिड आतंकी
श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) ने हरनामबल (Harnambal) इलाके में एक चेकिंग नाके पर दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम आमिर मुश्ताक डार पुत्र मुश्ताक अहमद डार निवासी बडगाम और काबिल राशिद पुत्र अब्दुल राशिद डार निवासी एचएमटी श्रीनगर हैं. श्रीनगर पुलिस के मुताबिक, इनके कब्जे से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. दोनों ने पूछताछ के दौरान अपने तीसरे साथी आकिब जमाल भट पुत्र मोहम्मद जमाल भट निवासी सोजियाथ बडगाम का नाम लिया. इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आकिब ने अपने पास IED विस्फोटक होने की जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर पुलिस और सेना की 62 RR टीम के साथ जाकर आकिब ने रंगरेथ इलाके से IED बरामद कराई, जिसका वजन लगभग 10 किलोग्राम है. तीनों के खिलाफ UAPA, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत चानपोरा पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, तीनों ने पूछताछ में लश्कर (LeT) और उसके मुखौटा संगठन TRF से जुड़ा हुआ बताया है.
पढ़ें- Pulwama Attack पर जश्न मनाकर उड़ाया था सेना का मजाक, इंजीनियरिंग के स्टूडेंट को मिली पांच साल की सजा
लगातार आतंकियों को ढेर कर रहे सुरक्षाबल
- 31 अक्टूबर को भारतीय सेना ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकी ढेर किया था
- अक्टूबर में ही शोपियां जिले में एक ही दिन दो एनकाउंटर में सेना व पुलिस ने 4 आतंकी मारे
- शोपियां जिले के द्राच एरिया में एक अन्य एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर किए गए
- 2 अक्टूबर को Let से जुड़े स्थानीय आतंकी को शोपियां के मुलू एरिया में मार दिया गया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जम्मू-कश्मीर में CRPF के ASI के हत्यारे समेत 4 लश्कर आतंकी ढेर, फिदायीन हमले की थी तैयारी