डीएनए हिंदी: टीम इंडिया (Team India) ने रविवार को पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T-20 World Cup) मैच में हरा दिया. 4 विकेट से आखिरी गेंद पर मिली इस जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे, जिन्होंने 53 गेंद में 82 रन की नॉटआउट पारी खेली. मैच का रिजल्ट आने तक सांस रोक देने वाले रोमांच ऐसा था कि क्रिकेट फैंस ने अपने सभी काम बीच में ही छोड़ दिए. लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस दौरान एक क्रिकेट प्रेमी पायलट ने महज इस कारण विमान की उड़ान 5 मिनट देरी से भरी ताकि उसमें बैठे यात्री Ind va Pak मैच के आखिरी दो रोमांचक ओवर देख सकें. यह दिलचस्प किस्सा सभी के साथ साझा किया है बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) ने. आयुष्मान ने अपने ट्वीट में बताया कि कैसे विमान लेट हुआ और उसमें बैठे क्रिकेट प्रेमी आखिरी ओवर देखकर पाकिस्तान पर जीत का जश्न मना सके.
पढ़ें- Virat Kohli की पारी पर इमोशनल हुईं Anushka Sharma, फोटो शेयर कर बोलीं- सबसे मुश्किल दौर से गुजरे...
मुंबई से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट का है मामला
आयुष्मान के मुताबिक, मैच के आखिरी दो ओवर के समय वे मुंबई से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट में सवार हुए थे. फ्लाइट की उड़ान भरने का समय हो गया था, लेकिन उसने 5 मिनट देरी से उड़ान भरी. इस दौरान अधिकतर यात्री अपने-अपने मोबाइल पर मैच के आखिरी ओवर्स की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले रहे थे. भारत ने रोमांच के बीच मैच जीत लिया और फ्लाइट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी.
पढ़ें- Ind Vs Pak: रन में पछाड़े Virat Kohli ने दो दिग्गज, अगले मैच में तोड़ देंगे इस टी20 किंग का रिकॉर्ड
This story is for my future generations. I watched the final two overs inside the Mumbai-Chandigarh flight just before taking off with the passengers glued to their cell phones. I’m sure the cricket fanatic pilot delayed it deliberately by 5 mins, and nobody was complaining. 1/2
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 23, 2022
आयुष्मान बोले- क्रिकेट प्रेमी पायलट था, इसलिए टेक-ऑफ में देरी की
आयुष्मान ने अंग्रेजी में किए ट्वीट में लिखा- मेरी भविष्य की पीढ़ियों के लिए ये कहानी है. मैंने मैच के आखिरी 2 ओवर मुंबई-चंडीगढ़ फ्लाइट में बैठकर देखे, जिसमें सारे यात्री अपने फोन से चिपके हुए थे. मेरा मानना है कि पायलट क्रिकेट प्रेमी था जिसने जानबूझकर टेक-ऑफ में 5 मिनट की देरी की. किसी ने इस बात की शिकायत नहीं की.
पढ़ें- Ind vs Pak: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, पढ़ें रिपोर्ट
Wish I could record it on my phone. But let me confess, I’m socially awkward doing these things. Also I wanted to live this experience. Thank you team india and Virat for bringing in Diwali a day early. #INDvsPAK 🇮🇳
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 23, 2022
'शानदार टाइमिंग फ्लाइट कैप्टन'
अगले ट्वीट में आयुष्मान ने लिखा- अश्विन विकेट पर पांड्या और डीके के आउट होने पर आए. उन्होंने वाइड बॉल का कूल तरीके से आकलन किया और उसे छोड़ दिया. अंतिम रन बनाया. किसी फ्लाइट के अंदर मैंने तालियों की इतनी गड़गड़ाहट नहीं देखी. हम रनवे पर पूरी तेजी से दौड़ रहे थे और अंदर यह सब हो रहा था. शानदार टाइमिंग फ्लाइट कैप्टन.
पढ़ें- IND vs PAK: मेलबर्न में चला कोहली का बल्ला, पाकिस्तान को धूल चटाकर भारत ने लिया हार का बदला
Pandya and DK got out. Then came in Ashwin. Coolly gauged the wide ball. Well left. Scored the final runs. I’ve never witnessed a collective uproar of applause inside an aircraft. All this was happening while we were full throttle on the runway. Great timing by the flight captain
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 23, 2022
वीडियो नहीं बनाने का अफसोस जताया
आयुष्मान ने यह बात भी स्पष्ट की कि उन्होंने इस घटना का वीडियो क्यों नहीं बनाया और इस पर अफसोस भी जताया. आयुष्मान ने कहा- काश! मैं यह सब फोन पर रिकॉर्ड कर पाता. मुझे ऐसी चीजें करने में सामाजिक असहजता महसूस होती है, ये बात मुझे स्वीकार करने दीजिए. साथ ही मैं इस अनुभव को खुद भी जीना चाहता था. एक दिन पहले दिवाली लाने के लिए टीम इंडिया और विराट को धन्यवाद.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind vs Pak: इतना रोमांचक हो गया था मैच, पायलट ने रिजल्ट तक नहीं उड़ाई फ्लाइट