डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में बुधवार शाम गोवर्धन पूजा के मौके पर बड़ा हादसा हो गया. एक केमिकल कंपनी के बॉयलर में शाम के समय अचानक विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आकर 13 कर्मचारी घायल हो गए. घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां 2 कर्मचारियों को मृत घोषित किया गया है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग को बुझाने का काम चल रहा है. कई कर्मचारियों के अब भी आग के अंदर फंसे होने की आशंका है.
पढ़ें- पंजाब: उपराष्ट्रपति को नहीं रास आया मंदिर का प्रोटोकॉल, नाराज होकर बैठे रह गए जगदीप धनखड़
Maharashtra | Fire broke out in a chemical company due to a boiler explosion in the Boisar MIDC area of Palghar district. Fire personnel have reached the spot and the dousing operation has started. Several people feared trapped. Further details awaited: Boisar Fire Brigade
— ANI (@ANI) October 26, 2022
बोयसार एरिया में है घटनास्थल
ANI के मुताबिक, पालघर (Palghar) जिले के बोयसार (Boisar) के MIDC इलाके में मौजूद केमिकल कंपनी के बॉयलर में विस्फोट हुआ है. बोयसार फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि फायर टीम मौके पर मौजूद है और आग को बुझाने व अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि बॉयलर में किसी केमिकल के रिसाव से आग लगने की संभावना है.
पढ़ें- Uttarakhand की जेल में 7 दिन बंद रहा दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का अधिकारी, जानिए क्या था कारण
#maharastra Boiler blast of a company based in MIDC of Palghar Boisar took place Fire broke out after boiler blast@Palghar_Police pic.twitter.com/wOa1zSh4ds
— Shyamsundar Pal (@ShyamasundarPal) October 26, 2022
घायलों को लाया गया है शिंदे अस्पताल
पालघर जिला पुलिस के मुताबिक, विस्फोट के तत्काल बाद घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया था. इस दौरान निकाले गए 13 घायलों को बोयसार के शिंदे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई. कंपनी में फंसे अन्य लोगों को भी निकाला जा रहा है. हालांकि अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं, इसकी जानकारी अधिकारियों के पास अब तक नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल कंपनी का बॉयलर फटा, 2 की मौत, 11 घायल