डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भले ही इंग्लैंड का दौरा मिलाजुला रहा हो, लेकिन टीम इंडिया (Team India) को जोरदार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस टूर पर सबसे बड़े स्टार साबित हुए हैं. पंत जहां मैदान के अंदर अपने जोरदार खेल के लिए फेमस हैं, वहीं बाहर उनका चुलबुलापन भी सभी को लुभाता रहता है. अब पंत ने अपने इसी चुलबुलेपन का एक और नजारा अब पेश किया है. वे मिर्जापुर वेब सीरीज के एक जोरदार कैरेक्टर के अंदाज में सोशल मीडिया पर अपने फैंस से मुखातिब हुए हैं.
मुन्ना भइया का अपनाया है अंदाज
दरअसल ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे क्रीम कलर की टीशर्ट और उसी रंग के ट्राउजर के साथ काले गॉगल्स व गले में मोटी चेन के साथ हाथ में ब्रेसलेट पहने हुए हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने मिर्जापुर वेब सीरीज के मशहूर कैरेक्टर मुन्ना भइया का एक डायलॉग लिखा है. पंत ने लिखा- और हम एक नया नियम एड कर रहे हैं, मिर्जापुर की गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है.- मुन्ना भैया...
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने कॉपी किया मिर्ज़ापुर के मुन्ना भैया का लुक, पोस्ट में लिखा जबरदस्त कैप्शन#MunnaBhaiya #Mirzapur @RishabhPant17 @divyenndu
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 19, 2022
और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां- https://t.co/ilgJ32pzBi pic.twitter.com/U2dIbCP8ow
पंत के इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर मचा दी है धूम
पंत ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस अंदाज वाले दो फोटो एक पोस्ट में शेयर किए हैं, जिन्होंने ट्विटर पर धूम मचा दी है. मंगलवार शाम करीब 5 बजे किया गया पंत का यह पोस्ट देर रात 10 बजे तक 40 हजार लोग लाइक कर चुके थे, जबकि 1932 लोगों ने इसे रिट्वीट किया था. इतना ही नहीं इस पोस्ट पर 724 लोगों ने पंत को रिप्लाई भी किया था.
यह भी पढ़ें- रोजर बिन्नी टीम इंडिया का अंग्रेज क्रिकेटर, 1983 वर्ल्ड कप जीत के थे हीरो
इंग्लैंड में जोरदार रहा है पंत का खेल
पंत ने इंग्लैंड में बल्ले से जोरदार खेल दिखाया है. उन्होंने इस दौरे पर इकलौते टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम के ऊपरी बल्लेबाजी क्रम के ढहने के बाद जोरदार शतक बनाया था, जबकि दूसरी पारी में भी जोरदार अर्द्धशतक बनाकर टीम इंडिया को संकट से निकालने की कोशिश की थी. इसके अलावा वनडे सीरीज में भी पंत ने 3 मैच की दो पारियों में से एक में नॉटआउट 125 रन बनाकर टीम के जीत दिलाई थी. हालांकि टी-20 सीरीज में वे 27 रन ही बना पाए थे.
यह भी पढ़ें- बेहद बोल्ड हैं Katrina Kaif की 'भाभी', इस तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाई हलचल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rishabh Pant : मिर्जापुर वेब सीरीज का छाया ऋषभ पंत पर खुमार, जानिए कौन से कैरेक्टर की उतारी नकल