डीएनए हिंदी: लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव अब ठीक हो गए हैं. दो महीने पहले सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले लालू यादव आज सिंगापुर से भारत लौट रहे हैं. अपने पिता के लिए किडनी डोनेट करने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने एक भावुक ट्वीट करके लोगों से अपील की है कि अब उनके पिता का ख्याल रखने की जिम्मेदारी आम जनता की है. चारा घोटाला मामले में सजा पा चुके लालू यादव इन दिनों जमानत पर बाहर हैं और इलाज कराने के लिए कोर्ट से अनुमति लेकर सिंगापुर गए थे.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता के साथ एक फोटो ट्वीट की है. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, 'आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं. अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा.'

यह भी पढ़ें- ये देश जितना मोदी और मोहन भागवत का है उतना ही महमूद का भी: जमीयत

5 दिसंबर को हुआ था ऑपरेशन
आपको बता दें कि किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लालू यादव कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद सिंगापुर गए थे. वहां उनकी डॉक्टर बेटी रोहिणी आचार्य ने 5 दिसंबर को लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था. रोहिणी ने ही अपनी किडनी डोनेट की और लालू यादव अब ठीक हो गए हैं. राजनीतिक गलियारों में भी कई तरह की चर्चाएं हैं. कहा जा रहा है कि लालू यादव के लौटने के बाद बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव भी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- जहां पीएम मोदी पीते हैं चाय, वहीं पहुंचे अखिलेश, प्रधानमंत्री की फोटो को कहा Cheers, देखें वीडियो

सिंगापुर में हुए इस ऑपरेशन के दौरान लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी भी वहीं थीं और काफी दिनों तक उनकी देखभाल की. किडनी डोनेट करने की वजह रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ हुई. विपक्ष के नेताओं ने भी रोहिणी के इस कदम की जमकर सराहना की. फिलहाल, लालू यादव और रोहिणी आचार्य पूरी तरह से ठीक है. लालू यादव अभी कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
lalu yadav to return india from singapore after kidney transplant rohini acharya tweets photo
Short Title
भारत लौट रहे हैं लालू यादव, बेटी ने की इमोशनल अपील, 'पापा का ख्याल रखिएगा'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lalu Yadav With Rohini Acharya
Caption

Lalu Yadav With Rohini Acharya

Date updated
Date published
Home Title

भारत लौट रहे हैं लालू यादव, बेटी ने की इमोशनल अपील, 'पापा का ख्याल रखिएगा'