राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने मोतिहारी में एक बार फिर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनाने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अब कोई माई का लाल सरकार बनाने से रोक नहीं सकता. लालू यादव के इस बयान पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने निशाना साधा. 

दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह बयान एक पिता के पुत्र मोह का परिणाम है. यह बिल्कुल गलत है कि एक पिता अपने बेटे के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. यह जनता के बीच गलत संदेश देता है. एक नेता जो समाजवाद का दावा करता है, उसे इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर राजद की सरकार बनने का सपना पूरा होता है, तो यादव समाज में कोई दूसरा नेता मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर समाजवाद का कोई वास्तविक अर्थ है तो उसे सिर्फ अपने बेटे तक सीमित नहीं करना चाहिए. यह समाजवाद नहीं, बल्कि पुत्र मोह है. यह समाजवाद का अपमान है.

दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को मोतिहारी के कल्याणपुर से राजद विधायक मनोज यादव के पैतृक गांव कोटवा प्रखंड के जमुनियां में कॉमरेड यमुना यादव की पहली पुण्यतिथि पर एक जनसभा को संबोधित किया. इसी दौरान लालू यादव ने कहा था कि कल्याणपुर से मनोज यादव को फिर से जिताना है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाना है.

लालू यादव ने यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि कोई माई का लाल सरकार बनने से नहीं रोक सकता है. आपको बताते चलें, इससे पहले नालंदा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भी लालू यादव ने कहा था कि हम लोग जो बोलते, वो करते हैं. हर हाल में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे.

(With IANS input)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Lalu Yadav claimed to have made Tejashwi yadav the CM BJP said result of love for son
Short Title
लालू यादव ने तेजस्वी को CM बनाने का किया दावा, बीजेपी बोली- पुत्र मोह का परिणाम
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lalu Yadav Family (File Photo)
Caption

Lalu Yadav Family (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

लालू यादव ने तेजस्वी को CM बनाने का किया दावा, बीजेपी बोली- पुत्र मोह का परिणाम
 

Word Count
330
Author Type
Author