डीएनए हिंदी: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के ओएसडी रहे भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. भोला यादव उस समय लालू यादव के ओएसडी थे, जब वह रेल मंत्री थे. सीबीआई ने उनकी गिफ्तारी कथित तौर पर भूमि के बदले नौकरी के मामले में की है. इसके अलावा बिहार में चार स्थानों पर सीबीआई द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने भोला यादव को लैंड फॉर जॉब घोटाले में देश की राजधानी नई दिल्ली से आज सुबह गिरफ्तार किया है. उसके पटना और दरभंगा स्थित ठिकानों पर सीबीआई की जांच चल रही है. आज भोला यादव को राऊज़ एवन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि भोला यादव इस मामले का किंगपिंग है. सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक, सीबीआई पटना के जिन दो ठिकानों पर सर्च कर रही है उनमें से एक भोला यादव के CA का है. इसके अलावा दरभंगा के भी दो ठिकानों पर सर्च चल रही है. 18 मई को सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी.
CBI arrests Bhola Yadav, then OSD of former Railway Minister Lalu Prasad Yadav, in the alleged land for job case.
— ANI (@ANI) July 27, 2022
Searches underway at around four locations in Bihar pic.twitter.com/6PkAosUYJp
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Lalu Prasad Yadav के ओएसडी रहे भोला यादव गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला