डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने एक बार फिर दावा किया है कि जनता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने शनिवार को कहा कि बीजेपी का सफाया होगा. लालू यादव ने यह मीडिया से यह भी कहा है कि जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

लालू यादव ने कहा, 'अमित शाह बिल्कुल पगलाये हुए हैं. वहां उनकी सरकार हटा दी गई है. 2024 में उसका सफाया हो जाएगा. यही वजह है कि वह दौड़ते हुए वहां जा रहे हैं और जंगलराज एवं वे सारी बातें कह रहे हैं. जब वह गुजरात में थे, तब उन्होंने क्या किया.'

Amit Shah ने गठबंधन टूटने के बाद पहली बार बोला लालू-नीतीश पर हमला, कहा- 2024 में होगा सूपड़ा साफ

'जब पीएम थे सीएम तब था जंगलराज'

लालू यादव ने कहा, 'जब वह गुजरात में थे, तब वहां जंगल राज था.' जब उनसे कहा गया कि भाजपा कह रही है कि नीतीश कुमार सत्ता की अपनी भूख में बाद में राजद को त्याग देंगे, तब यादव ने कहा कि अब वे दोनों साथ हैं. RJD अध्यक्ष ने कहा, 'हम विपक्षी एकता की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.'

लालू यादव ने बताया क्या है बैठक का एजेंडा

लालू यादव ने कहा, 'सोनिया गांधी के साथ बैठक का यही एजेंडा है. नीतीश कुमार का हरियाणा में एक रैली में बिहार के उप मुख्यमंत्री और यादव के बेटे तेजस्वी यादव के साथ हिस्सा लेने का भी कार्यक्रम है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला यह रैली कर रहे हैं जिसमें कई विपक्षी नेताओं के पहुंचने की संभावना है.

Lalu Yadav बोले- BJP और RSS से मेरी पुरानी दुश्मनी है, 2024 में सत्ता से हटाकर रहूंगा

'बीजेपी का हो जाएगा सफाया'

लालू यादव रविवार को यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा, 'चिंता मत कीजिए, भाजपा का सफाया हो जाएगा.' दरअसल पत्रकारों ने पूर्णिया की रैली में अमित शाह के भाषण को लेकर सवाल पूछा था. 

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए वीर सावरकर! देखें PHOTOS 

अमित शाह की किस बात पर भड़के लालू यादव?

अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी की पीठ में छुरा घोंपने और कांग्रेस एवं आरजेडी की गोद में बैठकर प्रधानमंत्री बनने का अपना सपना साकार करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. लालू यादव कई साल से सक्रिय राजनीति से दूर हैं. वह चारा घोटाले के कई मामलों में अपनी सजा काट रहे हैं. उनका स्वास्थ्य भी बीते कुछ साल के खराब है. 

जंगलराज पर ये था अमित शाह का जवाब

पूर्णिया में एक रैली में अमित शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कुमार और यादव की जोड़ी का सूपड़ा साफ हो जाएगा और एक साल बाद बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने बलबूते बहुमत हासिल कर लेगी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी महागठबंधन का ‘जंगलराज’ नहीं चाहती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Lalu Prasad Yadav attacks Amit Shah Bihar Politics He had gone completely
Short Title
BJP का सफाया करने के मूड में लालू यादव, क्यों BJP सरकार को बता रहे जंगलराज?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लालू प्रसाद यादव और अमित शाह. (फाइल फोटो)
Caption

लालू प्रसाद यादव और अमित शाह. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

BJP का सफाया करने के मूड में लालू यादव, क्यों BJP सरकार को बता रहे जंगलराज?