IPL Auction 2025 का आज दूसरा दिन है. इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी चर्चा में हैं. उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 2010 में मैंने कानूनी परेशानियों की वजह से भारत नहीं छोड़ा बल्कि दाऊद इब्राहिम की वजह से छोड़ा. ललित मोदी का दावा है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. ललित मोदी ने ये खुलासा राज शमानी के पॉडकास्ट 'फिगरिंग आउट' में किया है.
दाउद से मिली जान से मारने की धमकी
ललित मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि मैंने देश जान से मारने की धमकियों के चलते छोड़ा. मुझे किसी लीगल इश्यू ने देश छोड़ने को मजबूर नहीं किया. मुझे दाऊद इब्राहिम की तरफ जान से मारने की धमकियां मिली थीं. दाऊद इब्राहिम मेरे पीछे पड़ा था, क्योंकि वह मैच फिक्स करना चाहता था. मैच फिक्स करने के मामले में मेरी 'जीरो पॉलिसी' थी. मेरे लिए, भ्रष्टाचार विरोधी अभियान बहुत महत्वपूर्ण था और मुझे लगा कि खेल की अखंडता बहुत महत्वपूर्ण है.' मोदी ने दावा किया कि उनके निजी अंगरक्षक ने उन्हें सुरक्षा के लिए हवाई अड्डे पर वीआईपी निकास का उपयोग करने के लिए कहा. जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वह हिटलिस्ट में हैं और उन्हें केवल 12 घंटे की सुरक्षा की गारंटी दी जा सकती है, तो मामला और बिगड़ गया.
'मैं किसी भी वक्त भारत लौट सकता हूं'
मोदी ने कहा, 'पुलिस उपायुक्त हिमांशु रॉय हवाई अड्डे पर मेरा इंतजार कर रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा, 'हम अब आपकी सुरक्षा नहीं कर सकते. आपकी जान को खतरा है. हम केवल अगले 12 घंटों तक आपकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.' वहां से मुझे मुंबई के फोर सीजन्स होटल ले जाया गया.' मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि वह 'किसी भी दिन' भारत लौट सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कल सुबह भारत लौट सकता हूं, लेकिन मेरा मुद्दा जाने का नहीं है. कानूनी तौर पर मैं भगोड़ा नहीं हूं. किसी भी अदालत में मेरे खिलाफ एक भी मामला नहीं है. अगर कोई मामला है, तो कृपया उसे पेश करें.'
यह भी पढ़ें - Dawood Ibrahim News: इंटेलीजेंस एजेंसी ने किया बड़ा दावा, दाऊद इब्राहिम को नहीं दिया गया है जहर
हिटलिस्ट में है ललित मोदी
मोदी का डी-कंपनी की हिटलिस्ट में होना जगजाहिर है. कुछ साल पहले, दाऊद के भरोसेमंद साथी छोटा शकील ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन के निर्देशों का पालन करते हुए शार्पशूटरों की एक टीम थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंची थी, जहां मोदी ठहरे हुए थे. छोटा शकील ने दावा किया कि वह और उसके शूटरों की टीम उस होटल में पहुंचे जहां मोदी को उसे मारना था, लेकिन पूर्व आईपीएल अध्यक्ष किसी की सूचना के कारण भागने में सफल रहे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL Auction 2025 के बीच चर्चा में Lalit Modi, बोले- दाऊद इब्राहिम की वजह से देश छोड़ा