डीएनए हिंदी: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में भी उठापटक शुरू हो गई है. एक समय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अब जेडीयू की ओर से ललन सिंह (Lalan Singh) ने आरसीपी सिंह पर पलटवार किया है. ललन सिंह ने कहा है कि आरसीपी सिंह केवल सत्ता के साथ हैं, सत्ता जाने के बाद वह बौखला गए, उन्को तो जाना ही था. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है और हमने षड्यंत्र रचने वाले को ही हटा दिया है. बता दें कि आरसीपी सिंह को जेडीयू की ओर से एक नोटिस भेजा गया था जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी.
ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, 'आरसीपी सिंह केवल सत्ता के साथ हैं और सत्ता जाने के बाद वह बौखला गए हैं, नीतीश कुमार के साथ षड्यंत्र रचा जा रहा है. हमने इस षड्यंत्र को समझ लिया और षड्यंत्र रचने वाले को ही हटा दिया. जो लो षड्यंत्र रच रहे हैं वे सावधान रहें, जो नाव में कुछ छेद था उसे हम लोगों ने मरम्मत कर लिया है.'
यह भी पढ़ें- चीनी कंपनियों के खिलाफ क्यों एक्शन में है ED, समझिए क्या है ये पूरी कहानी
'भूजा खाकर क्या गलत करते हैं नीतीश कुमार?'
आरसीपी सिंह को घेरते हुए ललन सिंह ने कहा, 'आरसीपी सिंह ने संघर्ष नहीं किया, न ही संषर्ष देखा है तो उनको क्या समझ है. नीतीश कुमार ने इस पार्टी को सींचा है. मुख्यमंत्री ने विकास की लकीर खींची है. आरसीपी सिंह कहा कि नीतीश कुमार भूजा खाते हैं. मैं पूछता हूं कि भूजा खाते हैं तो क्या गलती करते हैं? नीतीश कुमार ने हर तरफ विकास किया है तो उसमें क्या गलती है?'
ललन सिंह ने आगे कहा, 'जो पार्टी में हाशिये पर पहुंचा दिए गए लोग थे वे सभी नीतीश कुमार के खिलाफ झंडा लेकर अब निकल गए हैं. आरसीपी सिंह सत्ता से हट गए तो उनको तकलीफ है. देर सवेर उनको जेडीयू से जाना ही था क्योंकि उनका तन यहां था लेकिन मन कहीं और था. आरसीपी सिंह को जहां मन करे जाएं लेकिन जेडीयू को नीतीश कुमार ने बनाया है और यह पार्टी दौड़ेगी.'
यह भी पढ़ें- 'निर्भया केस के बाद रेपिस्ट को मिलने लगी फांसी, इसलिए बढ़े रेप के बाद हत्या के केस'
जेडीयू नेता ललन सिंह ने आगे कहा, 'आरसीपी सिंह कह रहे हैं कि जेडीयू डूबता हुआ जहाज है. वह जानते क्या हैं जेडीयू के बारे में, समता पार्टी के बारे में, इसके बारे में आरसीपी सिंह को एबीसीडी का भी ज्ञान नहीं है, वह संघर्ष के साथी नहीं रहे बल्कि सत्ता के साथी रहे. नीतीश कुमार के वह सचिव रहे, चुनाव लड़ने का मन था लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया. इस पार्टी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था. हम पार्टी के केयरटेकर हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RCP के पार्टी छोड़ने पर बोले जेडीयू के ललन सिंह- उनको तो जाना ही था, नीतीश कुमार के खिलाफ हो रही साजिश