भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत शुक्रवार रात खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट भर्ती कराया गया. फिलहाल वे न्यूरोलॉजी विभाग में डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर बताई गई है. इससे पहले भी लालकृष्ण आडवाणी को करीब दो दिन पहले जांच के लिए अस्पताल लाया गया था.
बीते कुछ दिनों से नाजुक है हालत
97 साल के आडवाणी की तबीयत बीते कुछ हफ्तों से नाजुक बनी हुई है. इससे पहले इसी साल 4 जुलाई को भी उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराए जानें की वजह का पता नहीं चल पाया है. सूत्रों के मुताबिक, लालकृष्ण आडवानी रेगुलर चेकपअ के लिए अस्पताल जाते रहते हैं.
आडवाणी का जन्म कराच में 1927 में हुआ था. वह 2002 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में उपप्रधानमंत्री थे. आडवाणी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक के रूप में की थी. 2015 में आडवाणी को भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया था.
इसी साल मिला भारत रत्न
लालकृष्ण आडवाणी को मार्च, 2024 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी के घर जाकर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया और इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई लोग मौजूद थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
LK Advani: लालकृष्ण आडवाणी की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में भर्ती, जानें अब कैसी है उनकी हालत