डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है. राम मंदिर के पहले चरण का उद्घाटन जनवरी 2024 में होना है. इस बीच राम मंदिर निर्माण में लगी कंपनी एल एंड टी के ग्रुप की एक कंपनी पर ढाई करोड़ रुपये का जुर्माना लग गया है. यह जुर्माना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीई ने लगाया गया है. यह जुर्माना लगाने की वजह है कि L &T फाइनेंस लिमिटेड ने ब्याज दरों में बदलाव तो किया लेकिन इस बारे में ग्राहकों को जानकारी नहीं दी. कहा गया है कि जुर्माना लगाने से पहले कंपनी को इससे जुड़ा एक नोटिस भी जारी किया गया था.
आरबीआई ने अपने बयान में कहा गया है कि जुर्माना लगाने से पहले कंपनी के खिलाफ काफी गहनता से जांच की गई. इस जांच रिपोर्ट में सामने आया कि L&T ने अपने कर्जदारों को स्पष्ट तौर पर यह नहीं बताया कि अलग-अलग कैटगरी के ग्राहकों से अलग-अलग ब्याज लिया जाएगा. नियमों के मुताबिक, इसी जानकारी स्पष्ट तौर पर एप्लीकेशन फॉर्म या अप्रूवल लेटर में दी जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें- मिट सकता है चांद पर चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर का नामोनिशान, जानिए क्या है कारण
संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई L&T
RBI की जांच के मुताबिक, इस कंपनी ने लोन अप्रूवल के समय जो ब्याज दरें बताई थीं उनसे ज्यादा वसूली हैं. इसके अलावा, ब्याज दरों में किए गए बदलाव के बारे में भी उसने ग्राहकों को जानकारी नहीं दी. नोटिस दिए जाने के बाद कंपनी अपना पक्ष सही से नहीं रख पाई और आरोप सही साबित हुए इसलिए उस पर यह जुर्माना लगाया गया.
यह भी पढ़ें- टिकट न मिलने पर हंगामा, BJP नेताओं ने भूपेंद्र यादव से कर डाली धक्का-मुक्की
आपको बता दें कि अयोध्या में बनाए जा रहे राम मंदिर के निर्माण का सिविल वर्क L&T कंपनी की कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास है. मंदिर के पहले तल का निर्माण पूरा हो चुका है. दूसरे तल का काम भी काफी तेजी से हो रहा है. इसके अलावा, मंदिर के मुख्य द्वार और परकोटे का काम भी तेजी से किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राम मंदिर बनाने वाली कंपनी पर लग गया ढाई करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है वजह