डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे. पीएम ने इन्हें खुद बाड़े में छोड़ा था. वहीं इस दौरान बारिश को देखते हुए नेशनल पार्क बंद था. आज से यह नेशनल पार्क आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा और इसके साथ ही इसमें लोग वाइल्ड लाइफ एंजॉय करने आ सकेंगे. लोगों के मन में सवाल है कि आखिर पीएम मोदी द्वारा छोड़े गए वे कब देख पाएंगे?
दरअसल, बारिश के चलते पिछले तीन महीने से पार्क को बंद रखा गया था. वहीं अब बारिश के खत्म होने और मानसून के लौटने के साथ ही कूनो नेशनल पार्क को फिर से खोल दिया गया है. चीते का इंतजार कर रहे लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पार्क खुल जाने के बाद भी अभी चीतों का दीदार नहीं हो सकेगा.
Mann Ki Baat: सबसे पहले देखने हैं चीते? पूरा करना होगा PM Modi का दिया टास्क
अभी करना होगा और इंतजार
इस मामले में पार्क के अधिकारियों ने बताया है कि 8 चीतों को जिस क्वारन्टाइन क्षेत्र में रखा गया है, वहां अभी पर्यटकों को जाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में स्पष्ट है कि अभी लोगों को चीतों को देखने के लिए अब और इंतजार करना पड़ेगा. नेशनल पार्क के खुलने को लेकर KNP के निदेशक उत्तम शर्मा ने बताया है कि 750 वर्ग किमी में फैले केएनपी में 3 गेट हैं लेकिन तीन में से दो गेट ही खोले जाएंगे, एक गेट नहीं खुलेगा.
kuno National Park: चीतों को शिफ्ट करने की तैयारी, एक्सपर्ट्स ने बताया बड़ा खतरा
कहां रखे गए हैं चीते
आपको बता दें कि KNP में जो तीसरा गेट नहीं खोला जाएगा, वह गेट ही चीतों के पास का है. यह वही स्थान है जहां चीतों को क्वारंटाइन क्षेत्र में रखा गया है. इस पूरे इलाके को चाक चौबंद सुरक्षा में रखा गया है. आपको बता दें कि इस बार ज्यादा समय तक बारिश होने की वजह से पार्क के गेट कम से कम 15 दिनों की देरी से खुल रहे हैं. अहम बात यह है कि एमपी के अन्य सभी नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से खोल दिए गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज से खुलेगा कुनो नेशनल पार्क, चीतों के दीदार के लिए अब कितना इंतजार?