डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से सोमवार को बड़ी खबर सामने आई. यहां नामीबिया से लाए गए मादा चीता साशा की मौत हो गई. साशा किड़नी इन्फेक्शन से पीड़ित थी. वन अधिकारियों को 22 जनवरी को चीता के किडनी में संक्रमण के बारे में पता चला था, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम उसका इलाज कर रही थी. उसका ऑपरेशन भी किया गया लेकिन उसकी जान बचाने में नाकामयाब रहे. बता दें कि नामीबिया से आने के बाद पीएम मोदी ने इन चीतों को कूनो पार्क के बाड़े में रिलीज किया था.
मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ, वन्यजीव) जेएस चौहान ने बताया, ‘चीता साशा की किडनी के समस्या के कारण मृत्यु हो गई क्योंकि उसका क्रिएटिनिन स्तर बहुत अधिक था. साशा उन आठ चीतों में शामिल थी जिन्हें 17 सितंबर को नामीबिया से लाकर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित किया गया था. उन्होंने कहा कि मादा चीता की सेहत करीब छह माह से ठीक नहीं थी और हाल ही में उसे इलाज के लिए पृथकवास बाड़े में वापस लाया गया था.
ये भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंड़ी, OBC आरक्षण मंजूर, CM योगी बोले- हम नियमों का करेंगे पालन
क्रिएटिनिन स्तर हो गया था 400 से ऊपर
उन्होंने कहा कि मादा साशा का क्रिएटिनिन स्तर 400 से ऊपर था, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है. बता दें कि क्रिएटिनिन का स्तर अधिक होना किडनी के ठीक तरह से काम नहीं करने का संकेत होता है.
चीता साश के किडनी में था इंफेक्शन
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि गत 22-23 जनवरी को मादा चीता साशा के साथ सवाना और चीता सियाया को बीमार होने के लक्षण के बारे में पता चला था. इन तीनों मादा चीतों को बड़े बाड़े में बने कंपार्टमेंट नंबर 5 में रखा गया था. इसके बाद इन्हें छोटे बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया था. इनकी जांच के लिए भोपाल से तीन डॉक्टरों को बुलाया गया था. जब डॉक्टरों ने जांच की तो साशा चीता के किडनी में इंफेक्शन निकला.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Cheetah: कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाई गई मादा चीता साशा की मौत, किडनी में था इन्फेक्शन