स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा शिवसैनिकों के निशाने पर हैं. एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी के बाद उन्हें मरने-मारने की धमकियां मिल रही हैं. अदालत में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसी बीच उन्होंने एक नए इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सत्ता पर फिर से कटाक्ष किया है. कुणाल कामरा का एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि कॉमेडी करने का मजा तभी है जब आपको इससे रोका जाए.

कुणाल कामरा का ये इंटरव्यू करीब पांच महीने पुराना है जब फेक न्यूज को लेकर विवाद अपने चरम पर था. केंद्र सरकार ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रूल्स 2023 में संशोधन किया था जिसके चलते अपनी गतिविधियों से जुड़ी ख़बरों को फर्ज़ी, झूठा या भ्रामक घोषित करने की ताकत उसे मिल गई थी. कामरा ने इसके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने सरकार के संशोधनों को रद्द कर दिया था. तब उन्होंने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि फेक न्यूज को खत्म करना सरकार का मकसद ही नहीं है.

इंटरव्यू में कामरा ने कहा था कि कॉमेडी में अधिकांश चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें फेक न्यूज घोषित किया जा सकता है. उन्होंने अपने शो में गालियों पर भी उन्होंने खुलकर बात की थी. कामरा ने कहा कि लोग उनका शो देखते ही इसीलिए हैं क्योंकि उन्हें गालियां पसंद हैं. जो लोग उनके खिलाफ हैं, वे केवल गलतियां निकालते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सैकड़ों वीडियो अपलोड किए हैं. उनमें कुछ गलतियां हो सकती हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वे अपना शो बंद कर देंगे.

देश में कॉमेडी की मौजूदा हालत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कई लोग हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं. कामरा ने हालांकि कपिल शर्मा के टीवी शो के बारे में कुछ खास कहने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे खुद कपिल शर्मा शो नहीं देखते, लेकिन अच्छी बात है कि यह काफी लोकप्रिय है.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
kunal kamra says comedy is enjoying when you are stopped from doing it eknath shinde fake news kapil sharma
Short Title
'जब रोका जाए, तभी कॉमेडी करने का मजा है', कुणाल कामरा का पुराना इंटरव्यू वायरल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kunal Kamra
Date updated
Date published
Home Title

'जब रोका जाए, तभी कॉमेडी करने का मजा है', वायरल हो रहा स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का पुराना इंटरव्यू

Word Count
340
Author Type
Author
SNIPS Summary
एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कर विवादों में आए कॉमेडियन कुणाल कामरा का ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट फिर सुर्खियों में है. इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है.
SNIPS title
'जब रोका जाए, तभी कॉमेडी का मजा है', कुणाल कामरा का पुराना इंटरव्यू वायरल