डीएनए हिंदी: Kullu News- हिमाचल प्रदेश के मशहूर टूरिस्ट प्लेस डोभी (Dobhi) में पैराग्लाइडिंग कर रहे महाराष्ट्र के एक युवक की मौत हो गई है. कुल्लू जिले (Kullu District) में शनिवार को हुए इस हादसे में युवक अचानक किसी तकनीकी खराबी के चलते सैकड़ों फुट ऊंचाई से नीचे जा गिरा. हालांकि इस हादसे में 30 वर्षीय युवक के साथ मौजूद ग्लाइडर के पायलट को कोई चोट नहीं आई है. पुलिस इसे खराब उपकरणों के कारण हुए हादसे का नतीजा मान रही है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस हादसे ने एक बार फिर पैराग्लाइडिंग को लेकर असावधानी और खराब उपकरणों के इस्तेमाल का सवाल खड़ा कर दिया है.

पढ़ें- दो एयरपोर्ट पर पॉजिटिव मिले 8 विदेशी, एक गायब, कर्नाटक के स्कूलों में मास्क अनिवार्य

दोस्तों के साथ मनाली आया था युवक

महाराष्ट्र के सतारा जिले के शिरवाल गांव का रहने वाला सूरज संजय शाह अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था. इसी दौरान उसने पैराग्लाइडिंग करने का निर्णय लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ग्लाइडर सैकड़ों फुट ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के साथ युवक को बांधने वाली पट्टियों के खुलने से वह नीचे गिर गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- Viral Video: ग्वालियर के महाराज हैं Jyotiraditya Scindia, फिर भी पहनाई इस बुजुर्ग मंत्री को हाथ से चप्पल, जानिए पूरा मामला

लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली कि डोभी एरिया में बेहद ऊंचाई पर उड़ान भर रहा एक युवक पैराग्लाइडर से गिर गया है, जिसकी मौत हो गई है. इस हादसे में पायलट सुरक्षित है. उन्होंने कहा, हमने IPC की धारा 336 (दूसरों की जान को खतरे में डालना) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

पढ़ें- Russia Ukraine War: यूक्रेनी ड्रोन का रूस में अटैक, 3 की मौत, क्रिसमस पर भी बरसीं रूसी मिसाइलें

हिमाचल में लगातार हो रहे पैराग्लाइडिंग हादसे

हिमाचल में पैराग्लाइडिंग से लगातार हादसे हो रहे हैं. इस साल जनवरी में बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट (Bir Billing Paragliding Site) पर बेंगलुरू के 12 साल के बच्चे की पैराग्लाइडर से गिरकर मौत हो गई थी. इसके बाद हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट (Himachal Pradesh High Court) ने पैराग्लाइडिंग समेत सभी तरह के एडवेंचर स्पोर्टस के राज्य में आयोजन पर बैन लगा दिया था.

हाई कोर्ट ने एक टेक्निकल कमेटी गठित की थी, जिसने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि ज्यादातर उपकरण बिना टेक्निकल अप्रूवल के यूज हो रहे हैं. साथ ही ज्यादातर पैराग्लाइडिंग ऑपरेटर्स के रजिस्ट्रेशन भी फर्जी हैं. इसके बाद हाई कोर्ट के आदेश पर अप्रैल में केवल उन ऑपरेटर्स को पैराग्लाइ़डिंग समेत बाकी एडवेंचर स्पोर्ट्स शुरू करने की इजाजत मिली थी, जो सभी आवश्यक मानक पूरा कर रहे थे.

आप भी करें पैराग्लाइडिंग तो रखें ये सावधानी

  • पैराग्लाइडिंग करते समय फ्लाइट सूट व हेलमेट जैसे सुरक्षा उपकरण जरूर पहनें.
  • उड़ान से पहले गूगल आदि पर मौसम की जानकारी खुद भी चेक करें.
  • आप अनुभवी पायलट नहीं होते हैं, इसलिए ज्यादा ऊंचाई पर उड़ान न भरें.
  • अपने ऑपरेटर के पास सभी तरह के रजिस्ट्रेशन हैं या नहीं, ये चेक कर लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Kullu Paragliding accident maharashtra Tourist Falls To Death in dobhi himachal pradesh check before flight
Short Title
हिमाचल में पैराग्लाइडिंग कर रहा महाराष्ट्र का युवक सैकड़ों फुट से गिरा, मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
death
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

हिमाचल में पैराग्लाइडिंग कर रहा महाराष्ट्र का युवक सैकड़ों फुट से गिरा, मौत, जानें क्या रखें सावधानियां