डीएनए हिंदीः जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के चलते आज दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो सकता है. नोएडा पुलिस ने इसे लेकर एडवायजरी जारी कर दी है. नोएडा में सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर, सेक्टर-19 स्थित सनातम धर्म मंदिर समते कई प्रमुख मंदिरों में आज कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में यहां रूट डायवर्जन किया गया है.
ये रास्ते रहेंगे बंद
एनटीपीसी अंडरपास चौराहे से गिझौड चौराहे की ओर तथा गिझौड चौक से एनटीपीसी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा. गिझौड़ चौराहे से अट्टा अंडरपास की तरफ जाने वाले लोगों को गिझौड़ चौराहे से बांये मुडकर होशियारपुर तिराहे से दाहिने मुड़कर सिटी सेन्टर या गिझौड़ चौक से दाहिने मुड़कर समरविला तिराहा होकर अपने गन्तव्य स्थान पर जाना होगा. एलिवेटेड रोड के ऊपर यातायात निर्वाध रूप से चलता रहेगा.
ये भी पढ़ेंः चुनावों में मुफ्त योजनाओं पर सरकार से लेकर चुनाव आयोग की क्या है राय, आज सुप्रीम कोर्ट में सौपेंगे सुझाव
डीएम चौक के पास रहेगा रूट डायवर्जन
सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में जन्माष्टमी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सेक्टर 19-27 डीएम चौक से रायरेजीडेन्सी के मध्य एवं डीएम चौक से टेलीफोन एक्सचेन्ज की ओर वाहनों का आवागमन स्थिति के अनुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा.
पुलिस ने किया ये इंतजाम
लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर आने वाले लोग गाड़ियां एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनी पार्किंग में पार्क कर पैदल मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. वीवीआईपी पार्किंग में जाने वाले वाहन चालक सेक्टर 33-34 तिराहे से प्रवेश कर शिल्प हॉट पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर पैदल जा सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार को लेकर BJP नेता का अजीबोगरीब बयान, जैसे विदेशों में लड़की BF बदलती हैं, वैसे ही...
गाजियाबाद जाने से लिए ये रास्ता अपनाएं
सेक्टर 31/25 चौराहा से गिझौड चौराहा होते हुए सेक्टर 60,62 इन्दिरापुरम गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 31-25 चौराहा से स्पाइस मॉल चौराहा से एडॉब चौक, सेक्टर 22, 23, 54 तिराहा से गिझौड़ चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जो सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
जन्माष्टमी पर आज इन रास्तों पर जाने से बचें, नोएडा पुलिस ने जारी की एडवायजरी