राजस्थान के कोटा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर सब हैरान हैं. यहां एक सरकारी अधिकारी ने 3 साल पहले अपनी बीमार पत्नी का ध्यान रखने के लिए वीआरएस ले लिया था. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. वीआरएस लेने वाले दिन ही रखी गई पार्टी में पत्नी की मौत हो गई. सभी लोग खुशी से पार्टी कर रहे थे, तभी अचानक से पत्नी कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश होकर गिर गई. वहां मौजूद लोग महिला को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पत्नी की सेवा के लिए लिया VRS
मामला दादावाड़ी इलाके का है. जहां रहने वाले सेंट्रल वेयर हाउस में मैनेजर देवेंद्र कुमार की पत्नी हार्ट पेशेंट थीं और काफी समय से बीमार चल रही थीं. ऐसे में वो नौकरी में रहते हुए पत्नी के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे थे. तीन साल बाद देवेंद्र रिटायर होने वाले थे, लेकिन पत्नी की हालत देखते हुए उन्होंने रिटायरमेंट के वास्तविक समय से तीन साल पहले ही वीआरएस ले लिया था. उन्होंने तय किया था कि अब वह 24 घंटे अपनी पत्नी के साथ रहेंगे और उनकी सेवा करेंगे. इस मौके पर उनके दोस्तों ने एक छोटी से विदाई पार्टी रखी.
इस पार्टी में उनकी पत्नी, वो और कुछ रिश्तेदार शामिल हुए थे. लोग उन्हें बधाई और गिफ्ट दे रहे थे. पार्टी के दौरान ही उनकी पत्नी उन्हें माला पहनाने के लिए उठीं और माला पहनाने के बाद पीछे हटते हुए अपनी कुर्सी पर बैठ गईं. इतने में उन्हें चक्कर आया और देखते ही देखते वह जमीन पर गिर पड़ीं. तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajasthan News: पत्नी की देखभाल के लिया VRS, विदाई पार्टी में आया हार्ट अटैक, जीवन साथी ने छोड़ा साथ