डीएनए हिंदी: कोलकाता नगर निगम की शनिवार को हो रही बैठक काफी हंगामेदार रही है. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कोलकाता नगर निगम के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बहस शुरू हो गई थी. इसी बहस के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि बीजेपी और टीएमसी के पार्षद आमने-सामने हो गए और दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. हालांकि, इस दौरान कुछ पार्षदों ने बीच-बचाव की भी कोशिश की और गुत्थम-गुत्थी कर रहे सदस्यों को एक-दूसरे से अलग किया और मामला ठंडा करने की कोशिश की.
कोलकाता नगर निगम में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चर्चा के दौरान ही कुछ पार्षद उत्तेजित हो गए और अपनी जगह से खड़े हो गए. टीएमसी और बीजेपी के पार्षद एक-दूसरे की सीट के पास पहुंच हो गए और जोर-जोर से बहस करने लगे. कुछ ही पल में बहस हाथापाई में बदल गई. सोशल मीडिया पर पार्षदों के इस व्यवहार की आम जनता काफी आलोचना कर रही है. जनप्रतिनिधियों का ऐसा व्यवहार करना वाकई निराशाजनक है.
4TV UPDATES * Unprecedented scenes unfolded in Kolkata Municipal Corporation’s session as TMC BJP councillors clash with fists and blows. Kolkata mayor Firhad Hakim himself had to step in to stop the standoff. pic.twitter.com/dEfkvwueaj
— Shakeel Yasar Ullah (@yasarullah) September 16, 2023
यह भी पढ़ें: बारामूला एनकाउंटर: अब तक तीन आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
मेयर की टिप्पणी से शुरू हुआ सारा बवाल
पार्षदों का आक्रामक व्यवहार देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए थे. मिनटों में ही हल्ला-गुल्ला हाथापाई तक पहुंच गया. इसके बाद मेयर फिरहाद हाकिम खुद बीच-बचाव के लिए उतरे और उन्होंने दोनों पक्षों के पार्षद से बात कर समझाने की कोशिश की. हालांकि, इस पूरे विवाद की शुरुआत भी मेयर की उस टिप्पणी से ही हुई थी जिसमें उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि विपक्ष (बीजेपी और वाम मोर्चा) के पास पूछने के लिए कोई सवाल नहीं है.
यह भी पढ़ें: 12 बच्चों की मां को है 10 बच्चों के पिता की तलाश, पूरा मामला जान पकड़ लेंगे माथा
प्रश्न नहीं रखने पर उठाए सवाल तो भड़का हंगामा
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हंगामा माला रॉय के साथ-साथ केएमसी मेयर फिरहाद हकीम की टिप्पणियों पर शुरू हुआ था. इस सत्र के लिए विपक्षी बीजेपी और वाम मोर्चा ने सकोई प्रश्न या प्रस्ताव नहीं रखा था.इस पर मेयर ने कहा कि विपक्ष की गंभीरता इससे समझ सकते हैं कि उन्होंने सत्र में कोई प्रश्न नहीं पूछा है. इसके जवाब में बीजेपी पार्षद सजल घोष ने कहा कि विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया जाता है. हमारे किसी प्रश्न का कोई मतलब नहीं है. इस पर टीएमसी की माला रॉय भड़क गईं और कहा कि हम लंबे समय तक विपक्ष में रहे हैं. इसके बाद नौबत हाथापाई की आ गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोलकाता नगर निगम में जूतम-पैजार, टीएमसी-बीजेपी के पार्षदों ने की हाथापाई