कोलकाता में हुए रेप-मर्डर केस के बाद आरोपी संजय राय को कोर्ट ने सजा सुना दी है. कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद यानी आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. पीड़ता का परिवार इस फैसले से संतुष्ट नहीं है. शनिवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे आरआरएस चीफ ने पीड़िता के माता-पिता के अनुरोध पर भागवत ने उनसे मुलाकात की. पदाधिकारी ने बताया कि भागवत ने पीड़िता के साथ की गई क्रूरता के बारे में सुनकर दुख व्यक्त किया और माता-पिता का समर्थन किया.
मोहन भागवत ने की समर्थन देने की बात
पीड़िता की मां ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखने की अपनी इच्छा के बारे में बताया, तो भागवत ने उस परिवार के प्रति समर्थन का वादा करते हुए कहा कि यह 'वर्तमान में समय की जरूरत है'.उन्होंने कहा कि इंसाफ की इस लड़ाई में वो पीड़ित पक्ष के साथ हैं. पिछले साल 9 अगस्त को अस्पताल के अंदर डॉक्टर के हुई हैवानियत के बाद भागवत ने कहा था कि अपराध में शामिल सभी लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाना राज्य सरकार का कर्तव्य है.
ये भी पढ़ें-'67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त, 11 साल में शून्य से आगे नहीं बढ़ सकी कांग्रेस', अमित शाह का तंज
इस मुलाकात के बाद मोहन भागवत ने पीड़िता के परिवार को आश्वासन दिलाया है कि वे इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ हैं. इसके साथ ही इंसाफ की इस लड़ाई में हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह कर्तव्य है कि अपराध में शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. पीड़िता के परिवार ने ये दावा किया है कि इस मामले की जांच अधूरी तरह से की गई है और कई दोषियों को बचाया गया है. उनका कहना है कि वो तब तक लड़ाई जारी रखेंगी जब तक सबको सजा नहीं मिल जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कोलकाता रेप केस की जांच में CBI के हाथ लगा अहम सुराग
Kolkata Case: न्याय की आस में पीड़िता के माता-पिता ने की मोहन भागवत से मुलाकात, रविवार को करेंगे धरना प्रदर्शन