kolkata rape murder case: कोलकाता रेप-मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मामले में बीते एक महीने से प्रदर्शन कर रहें आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है. डाक्टरों ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है उन्होंने कहा है कि 'ये हड़ताल अभी खत्म नहीं हुई है. अपराधियों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.' 

आर जी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ने मीडिया से बात करते हुए ये भी कहा हैं कि ये हड़ताल केवल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए खत्म की जा रही है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने ऐलान किया है कि वे शनिवार से काम पर वापस लौटेंगे. 

बतातें चले कि आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर बीते 41 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. डॉक्टरों का कहना है कि हम शनिवार से काम पर जरूर लौटेंगे लेकिन ओपीडी सेवाएं अभी भी निलंबित रहेंगी. आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने आज शाम स्वास्थ्य भवन से सीबीआई दफ्तर मार्च निकाला हैं. इसके कई वीडियो भी शोसल मीडिया मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

 

डॉक्टरों ने सीबीआई से मांगा जबाब
उन्होंने सीबीआई से सवाल भी पूछा है कि आखिर अभी आरजी कर केस को हल करने में कितना समय लगेगा. बताते चलें कि सीबीआई ने कोलकाता के सियालदह कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का नार्को एनालिसिस टेस्ट कराने की अनुमति मांगी है.

CBI हिरासत में संदीप घोष और थाना प्रभारी 
इतना ही नहीं सियालदह अदालत ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप-हत्याकांड में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला थाना प्रभारी अभिजीत मंडल को 25 सितंबर तक CBI हिरासत में भेज दिया है. 

पहले सीएम ममता भी कर चुकी थी डॉक्टरों से मुलाकात
बताते चलें कि इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की गुजारिश कर चुकी थीं. उन्होंने ने जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील करने हुए कहा थी कि डॉक्टरों की सभी मांगे पूरी करने के लिए तैयार हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kolkata rape murder case rg kar hospital junior doctors press conference strike end
Short Title
'क्यों खत्म की हड़ताल' जूनियर डॉक्टरों ने दी जानकारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kolkata rape murder case
Date updated
Date published
Home Title

'क्यों खत्म की हड़ताल' जूनियर डॉक्टरों ने दी जानकारी, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का नार्को टेस्ट कराने कोर्ट पहुंची CBI

Word Count
439
Author Type
Author