West Bengal: नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए छुट्टी न मिलना एक बड़ी सिरदर्दी होती है. लेकिन छुट्टी न मिलने की वजह से कई लोग गुस्से में इस्तीफा तक दे देते हैं. ऐसा ही मामला कोलकाता के न्यूटाउन इलाके से समाने आया है बस फर्क ये है कि इस बार कर्मचारी ने इस्तीफा नहीं बल्कि छुट्टी न मिलने की वजह से चाकू से हमला कर अपने कई सहकर्मियों को घयाल कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नहीं मिली छुट्टी तो कर दिया चाकू से हमला
दरअसल न्यूटाउन इलाके में तब हड़कंप मच गया जब एक आदमी खून से रंगा हुआ चाकू लेकर सड़क पर टहल रहा था. ये व्यक्ति इतना गुस्से में था कि किसी ने भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं की. बाद में पता चला कि वह एक सरकारी कर्मचारी है. वारदात गुरूवार दोपहर 12 बजे के आस-पास की है. सूत्रों का कहना है कि टेक्नो सिटी थाने की पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए शख्स का नाम अमित कुमार है. अमित कुमार पश्चिम बंगाल सरकार के एक विभाग में काम करता है. सूत्रों का दावा है कि उसने अपने कार्यालय में छुट्टी के लिए आवेदन किया था. लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिली. जबकि उसे छुट्टी की बेहद जरूरत थी. छुट्टी न मिलने के कारण ये अपने सहयोगियों से बहस करने लगा और गुस्से में आकर कई लोगों का चाकू से वार कर दिया. वहीं, सूत्रों का दावा है कि शख्स ने आरोप लगाया है कि उसके सहकर्मियों ने उसके पिता को लेकर कुछ अभद्र टिप्पणी की थी!
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

kolkata news
West Bengal: छुट्टी न मिलने से नाराज हुआ सरकारी कर्मचारी, गुस्से में कर दिया भयानक कांड, जानें पूरा मामला